Home विन्ध्य प्रदेश Rewa REWA NEWS सामान थाना की पुलिस ने एक महिला को ट्रॉली बैग...

REWA NEWS सामान थाना की पुलिस ने एक महिला को ट्रॉली बैग में भरे डेढ़ सौ सी सी नशीली कफ सिरप बरामद किया

0

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक रीवा शिवाली चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी समान निरी. जे.पी. पटेल एवं उनकी टीम ने अवैध नशीली कफ सिरफ बेचने वाली महिला आरोपिया को किया गिरफ्तार, मुखबिर द्वारा चीता मोबाईल में ड्यूटीरत कर्मचारियो को न्यू बस स्टेन्ड मे एक संदिग्ध महिला के संबंध मे सूचना मिलने पर तस्दीक की गई जो अपना नाम अन्जू शर्मा पति अनुराग शर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी ब्यौहारी थाना के पीछे थाना ब्यौहारी जिला शहडोल बता रही है , जिसको थाना के बगल में स्थित बस स्टैण्ड के पास से एक संदिग्ध ट्राली बैग जिसमें नशीला मादक पदार्थ कोरेक्स होने की सम्भावना पर मय महिला एवं ट्राली बैग के थाना लाया गया था । उपरोक्त सन्देहिया की तलाशी म.आर. 1030 ममता कुशवाहा के व्दारा समक्ष गवाहन के ली गई सन्देहिया के कब्जे वाले ट्राली बैग के अन्दर सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में 150 शीशी कोडीन युक्त नशीली कप सिरप ONEREX (वनरेक्स) नाम से WINGS Biotech कंपनी का मिला । उपरोक्त जप्तशुदा माल के संबंध मे विधि अनुसार कार्यवाही कर आरोपिया अन्जू शर्मा को गिरफ्तार कर थाना समान मे अप.क्र. 243/23 धारा 8,21,22 एन.डी.पी.एस. एक्ट 1985 व 5,13 औषधि नियंत्रण अधिनियम 1949 का कायम कर अग्रिम विवेचना मे लिया जाकर आरोपिया को जे.आर. मे माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
जप्त मशरूका- 150 शीशी कोडीन युक्त नशीली कप सिरप ONEREX (वनरेक्स) नाम से WINGS Biotech कंपनी कीमती 22,500 रू.
नाम पता गिरफ्तार आरोपी – अन्जू शर्मा पति अनुराग शर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी ब्यौहारी थाना के पीछे थाना ब्यौहारी जिला शहडोल.
महत्वपूर्ण भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जे.पी.पटेल,सउनि. प्रदीप , प्र.आर.453 मसूद ,प्र.आर. 292 शिवाजीत , आर. 807 दामोदर , म.आर. 1030 ममता , आर1114 दीपक एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version