देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाई जा रही संकल्प यात्रा लगातार जारी है. संकल्प यात्रा ने अब तक लगभग 160 पोलिंग बूथ की यात्रा तय की है.संकल्प यात्रा के दौरान जनमानस को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ एसएस तिवारी ने कहा कि जब युवा पढ़ लिखकर रोजगार नहीं पाता है तो एक ओर जहां उसका सम्मान एवं स्वाभिमान बिगड़ता है वहीं दूसरी ओर देश का एक कर्णधार नकारात्मक ऊर्जा का शिकार हो जाता है. बेरोजगार युवा कुंठा का शिकार हो जाता है एवं बेरोजगारी की वजह से 2 पीढ़ियां बर्बाद हो जाती है. बेरोजगारी की वजह से युवा अपने सपनों को साकार नहीं कर पाता वह अपने माता-पिता की उम्मीदों को भी पूरा नहीं कर पाता. युवाओं को मजदूरों को एवं किसानों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश मे अभियान चला रही है.
देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में संकल्प यात्रा के दौरान अब तक 160 पोलिंग बूथ में यात्रा करने के बाद हमने देखा कि इस बार जनता बदलाव चाहती है. लोकतंत्र को बचाने के लिए त्याग और बलिदान देने वाली पार्टी कांग्रेस पार्टी को इस बार मौका देना चाहिए.कांग्रेस पार्टी किसान गरीब एवं युवाओं की हितैषी है. संकल्प यात्रा ने कोलहा,नवागांव कोठार, हरदी नंबर 2, टटिहरा, महगना, महियां, कुइंया खुर्द,कुइयां कला,पड़रिया, खैरा आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया. इस दौरान प्रमुख रुप से मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव डॉ विमल पांडे वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामलल्लू शर्मा, दशरथ सोहगौरा, गिरधारी पटेल आनंद प्रसाद त्रिपाठी सुरेश सोहगौरा राम लखन सिंह कवि महगना , विजय कुमार कमलेश्वर प्रसाद द्विवेदी अशोक त्रिपाठी मोहित त्रिपाठी दिवाकर प्रभा मुनेंद्र तिवारी देवेंद्र तिवारी बिहारी लाल मिश्रा यज्ञभान पटेल रामगरीब शुक्ला मुकेश शुक्ला मुकेश शुक्ला मनोज रजक अखिलेश रजक केश्वर पटेल चंद्रभान साकेत सीमा आनंद शास्त्री, संतोष द्विवेदी योगेश मिश्रा अभिलाष मिश्रा मारकंडे पटेल कृष्णमूर्ति मिश्रा डॉक्टर उग्रसेन पटेल उमेश मिश्रा बंशीधर द्विवेदी डॉ शिव कुमार शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे.
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa REWA NEWS संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था की संवाहक है कांग्रेस पार्टी:डॉ.एसएस तिवारी