26 जनवरी को ट्रेक्टर और वाहन मार्च निकालेंगे मजदूर किसान 16 फरवरी ग्रामीण तथा औद्योगिक हड़ताल होगी संयुक्त किसान मोर्चा और ट्रेड यूनियनों के साझे मंच का आव्हान
भोपाल : मध्य प्रदेश के किसान मजदूर 26 जनवरी को प्रदेश के अनेक जिलों तथा तहसीलों में ट्रैक्टर मार्च निकालकर अपनी मांगों को उठाने के साथ साथ भारत के गणतंत्र की हिफाजत का संकल्प लेंगे। इस ट्रेक्टर मार्च में बाइक सहित बाकी वाहनों को भी शामिल किया जाएगा । इसका आव्हान संयुक्त किसान मोर्चे तथा केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों के साझा मोर्चे ने मिलकर किया है । आज इसके संबंध में मध्यप्रदेश के संयुक्त किसान मोर्चे की एक बैठक हुई और आव्हान की तैयारियों की समीक्षा की गयी ।
26 जनवरी के प्रदर्शन का आयोजन गणतंत्र दिवस के पारंपरिक आयोजनों के बाद किया जाएगा – किसान मजदूर संगठन इसकी शुरुआत तिरंगा झंडा फहराने के साथ करेंगे और प्रदर्शन में भी राष्ट्रीय ध्वज लेकर जायेंगे। इससे पहले 10 जनवरी से 20 जनवरी तक देशभर के साथ प्रदेश में भी जनता के बीच अभियान शुरू किया जा चुका है। इस अभियान तथा प्रदर्शन की मांगों में फसल का लाभकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य – एमएसपी – तय करने, कर्जा मुक्ति, लखीमपुर खीरी में 5 किसानों तथा एक पत्रकार के हत्या के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी तथा गिरफ्तारी सहित अनेक केन्द्रीय मांगें शामिल हैं । मध्यप्रदेश में की जाने वाली कार्यवाहियों में स्थानीय मांगों को भी जोड़ा जाएगा । 16 जनवरी को जालंधर में संयुक्त किसान मोर्चा का राष्ट्रीय सम्मेलन भी आयोजित किया गया है। जिसमें भावी रणनीति तय की जाएगी।
*किसान मजदूरों ने इसके बाद 16 फरवरी को देशव्यापी ग्रामीण तथा औद्योगिक हड़ताल का भी आव्हान किया है।*
आज की बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा की कोर कमेटी के सदस्य एवं किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुनीलम, अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव बादल सरोज, अखिल भारतीय किसान सभा (अजय भवन) के प्रदेश महासचिव प्रहलाद दास बैरागी, अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तिवारी, महासचिव अखिलेश यादव, शहीद राघवेंद्र सिंह किसान संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह शंखु, जागृत आदिवासी दलित संगठन की माधुरी कृष्णास्वामी, किसंस प्रदेश उपाध्यक्ष एड आराधना भार्गव, किसान जागृति संगठन के अध्यक्ष इरफान जाफ़री, भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप ठाकुर, भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के रामकिशन दांगी, भारतीय किसान एवं मजदूर सेना के प्रदेश अध्यक्ष बबलू जाधव, श्रमिक जनशक्ति यूनियन के राजकुमार दुबे, संजय चौहान, नर्मदा बचाओ संरक्षण समिति की प्रदेश अध्यक्ष गीता मीणा, अग्रगामी किसान सभा के प्रदेश महासचिव अरुण प्रताप सिंह, भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम मीणा, संयुक्त किसान मोर्चा रीवा के संयोजक एड शिव सिंह, संकिमो सिवनी के संयोजक धर्मदास वासनिक, इंदौर से किसंस संयोजक रामस्वरूप मंत्री एवं मुलताई से भागवत परिहार आदि शामिल हुए।
: अनुपम अनूप