त्योथर नगर परिषद त्योथर के द्वारा अब तक अलाव की ब्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित नहीं कर पाई है जबकि ठण्ढ ने अपनी दस्तक दे दी है त्योथर नगर परिषद में कही पर किसी जगह सार्वजनिक स्थलो पर अलाव का चिन्हाकन भी नहीं कर पाई दिसम्बर माह समाप्ति की ओर है लोग ठन्ढ से परेशान है घरों से भी निकलना मुश्किल हो गया है आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन है हाड कपाती ठन्ढ से लोगों को निजात मिल भी पाएगा या इसी तरह से चलता रहेगा त्योथर नगर परिषद के अमूमन सभी वार्डो का यही हाल है जहां हाड कपाऊ ठन्ढ से लोगों का जन जीवन अस्तव्यस्त हो रहा है वही सारा काम काज छोडकर लोग आग व हीटर का उपयोग करते देखने को मिल रहे हैं जहां ठन्ढ की वजह से लोगों की दिनचर्या पर असर पड रहा है वही छोटे छोटे नौनिहाल बच्चों छात्रो पर भी स्कूल आने जाने पर असर पड रहा है पूरे तराई आँचल में शीतलहर चलने के कारण ठन्ढक बढ चुकी है वही ठन्ढ को देखते हुए नगर परिषद त्योथर में अलाव की ब्यवस्था नहीं कराई गयी है जिस वजह से स्टैन्ड व चौराहे बाजार व अन्य सार्वजनिक स्थानो पर अलाव की ब्यवस्था नहीं कराई गयी है ठन्ढ से लोग काप रहे हैं जो आवश्यक है।
:अनुपम अनूप