रीवा, बहुजन समाज पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी बनाए गए अभिषेक पटेल ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया है, हजारों कार्यकर्ताओ व पदाधिकारी इस दौरान साथ रहे, अभिषेक पटेल ने कहा की रोज़गार, शिक्षा और स्वास्थ्य प्रमुख मुद्दे है जिनके अधार पर चुनाव लड़ा जाएगा।
रीवा राजघराना जो कभी वसूलते थे जनता से कर, अब बकाया दारो की सूची में चौराहे में उनका ही नाम हुआ आम, नगर निगम की संपत्ति कर बकाया की सूची में रीवा के महाराजा पुष्पराज सिंह का नाम बकाय दारों के साथ हुआ चस्पा।
रीवा, अचार संहिता लागू फिर भी जिम्मेदारों के संरक्षण में टमस नदी से खुलेआम रेत का अवैध उत्खनन, कई घाटों में खुलेआम चल रहा कारोबार, सूचना के बाद सिर्फ दिखावे की कार्यवाई।
रीवा नगर निगम ने की अब तक की सबसे अधिक राजस्व वसूली, कई बड़े वकायदारो ने दिया टैक्स, फिर भी डिमांड की आधी भी नही हो पाई वसूली, अभी भी प्रयास जारी, बकाया सूची कराई गई सार्वजनिक।
रीवा सांसद कोरेक्सी?अभय मिश्रा, मेरे और मेरी पत्नी पर एक भी आबकारी का मुकदमा नही, वो कोरेक्स पीते है नशे में इस तरह की हरकत करते है, रीवा का दुर्भाग्य था जो ऐसे सांसद रहे, अभय मिश्रा।
रीवा, घर के अंदर गैस सिलेंडर में लगी आग, त्यौंथर पुलिस ने जान जोखिम में डालकर बुझाई आग, बड़ा हादसा टला, चौकी प्रभारी जगदंबा पांडे आरक्षक अमित सिंह और पायलट सुशील का रहा सराहनीय कार्य, नही तो हो सकता था बड़ा हादसा।
रीवा, किताबे और गणवेश व्यवस्था को लेकर डीओ ने निजी स्कूल संचालकों की ली बैठक दिए निर्देश, किसी ने अभिभावक को किया एक ही दुकान में खरीदारी करने को बाध्य या मिली शिकायत तो होगी कार्रवाई।
मऊगंज, कई घरों में हुई आगजनी, 20 अप्रैल को था बेटी का ब्याह, मकान सहित समान जलकर खाक, अज्ञात कारणों से कई घरों में लगी 4 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद बुझी आग। कही से नही मिली दमकल की सुविधा।
सतना : मुख्यमंत्री आज सतना की नामांकन रैली में हुए शामिल, लोकसभा भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह जी के नामांकन रैली में बीटीआई मैदान सतना में उमरा जन सैलाब मध्य प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव भी नामांकन रैली में पहुँचे। भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह के समर्थन में विशाल नामांकन जनसभा को सीएम ने किया संबोधित। जिले के सभी नेता मंच कार्यक्रम स्थल पर मौजूद, होकर भाजपा प्रत्याशी को जिताने हांथ उठाकर दिया संदेश।