कैमरा उठाकर इधर उधर तस्वीरें खींचते फोटोग्राफी का शौक रखने वाले रवि प्रकाश पाण्डेय सोनू के छाया चित्रों ने सात समंदर पार रीवा सहित समूचे विन्ध्य को गौरवान्वित किया है। उनके पोर्ट्रेट अर्ध सत्य को इटली के विश्व प्रसिद्ध फोटोग्राफी समारोहों में पूरे वर्ष प्रदर्शित किया जाएगा। ये उपलब्धि इसलिए भी विशेष है की इस प्रतियोगिता में 32 देशों के लगभग 4000 प्रतियोगियों ने अपनी प्रविष्ठियां भेजी थी,जिसमें रीवा के उर्रहट निवासी रवी पाण्डेय जो कि अमरपाटन एलआईसी ब्रांच में डेवलोपमेन्ट ऑफिसर के तौर पर कार्यरत हैं जिनकी प्रविष्टियों को शामिल किया गया है। फ़ोटोग्राफी के लिए पुष्कर मेला,पेंच,आगरा, मथुरा, बृंदावन, सोमनाथ, दिल्ली, मुम्बई, बाराणसी, प्रयागराज, अहमदाबाद, हैदराबाद, शिमला, कश्मीर, लेह, मसूरी, नैनीताल, हरिद्वार,नासिक, कोलकता, पटना सहित देश के विभिन्न राज्यों में जाकर फोटोग्राफी कर चुके हैं।
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa REWA NEWS रवि ने अपनी तस्वीरों से बढ़ाया विंध्य का मान, इटली के फोटोग्राफी समारोह में प्रदर्शित किया जाएगा उनका पोट्रेट अर्ध-सत्य