त्यौंथर तहसील के एक मात्र शासकीय महाविद्यालय के सैकड़ों विधि संकाय के सैकड़ों छात्र बार काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन से वंचित हो गए मामला अवधेश प्रताप सिंह विश्विद्यालय से संबंद्धता प्राप्त शासकीय महाविद्यालय प्रशासन की लापरवाही सामने आई जहां विधि संकाय की बार काउंसलिंग की फीस जमा होने पर अनियमितता होने पर नहीं हो सका मान्यता का नवीनीकरण उक्त मामले की जानकारी तब हुई जब छात्र अपना बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन कराने जबलपुर हाई कोर्ट पहुंचने पर वहां से साफ मना कर दिया गया की आपके महाविद्यालय का नवीन मान्यता प्राप्त नहीं है जब महाविद्यालय के जिम्मेदारों से इस विषय में बात की गई तो जिम्मेदारों के पास कोई सही जवाब नही मिला जानकारी दी गई की फीस तो जमा कर दी गई है लेकिन बार काउंसलिंग ऑफ इंडिया से प्रमाण पत्र नहीं प्राप्त हुआ है उसके लिए हमने बीसीआई० को पत्र लिखकर जल्द जांच कर कार्यवाही पूरी करने की गुजारिश की गई है लेकिन अभी तक बीसीआई० की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसके कारण ही छात्रों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।।
उक्त मामले पर महाविद्यालय की प्राचार्य संगीता दुबे ने कहा कि हमने 2025 तक पूरी फीस जमा कर दी है हमारे प्रोफेसर्स दिल्ली जाकर उक्त विषय पर जानकारी लेंगे एवम उचित कानूनी प्रक्रिया को पूरा कर जल्द पूरे मामले पर छात्रों को रजिस्ट्रेशन की समस्या से निजात दिलाने का प्रयास करेंगे
महाविद्यालय के छात्रों का आरोप है की आज हम छात्रों को जिस समस्या से सामना करना पड़ रहा है इस पूरी समस्या की जवाबदेही कॉलेज प्रबंधन की है कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही का ही नतीजा है जिसकी वजह से आज हम सैकड़ों छात्र बार काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन से वंचित हो गए हैं छात्रों ने बताया कि हमने इस विषय में कुलपति से भी बात किया किंतु उनके द्वारा भी साफ मना कर दिया गया की इस मामले पर हमारा कोई हस्तक्षेप नहीं है छात्रों ने मीडिया के माध्यम से मांग किया है की हम छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जल्द ठोस कदम उठाया जाय अन्यथा हम छात्र अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर होंगे जिसकी पूरी जवाबदेही कॉलेज प्रबंधन एवम प्रशासनिक अमला की होगी ।
: अनुपम अनूप
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Rewa News: महाविद्यालय प्रबंधन की लापरवाही से सैकड़ों विधि छात्र हुए बार काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन से वंचित