Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Rewa News: भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने विश्व प्रेस दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया

Rewa News: भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने विश्व प्रेस दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया

0
Rewa News: भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने विश्व प्रेस दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया

रीवा विश्व प्रेस दिवस प्रेस के बुनियादी स्वतंत्रता के सिद्धांतों को स्थापित कर पत्रकारों की सुरक्षा मान सम्मान को प्रतिबद्धता पूर्ण बनाए रखने के लिए मनाया जाता है पूरे विश्व के प्रेस कर्मी पत्रकार इस दिवस को विभिन्न रूपों में मनाते हैं। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की मध्य प्रदेश इकाई द्वारा जिला कार्यालय रीवा में एक संगोष्ठी कर मनाया गया जिसमें कई वरिष्ठ संपादकों साहित्यकारों ने अपने-अपने विचार रखें और सरकार द्वारा समाचार पत्रों के विज्ञापनों में एकरूपता न होने साथ ही समाचार प्रिंटिंग में प्रिंटिंग प्रेस के जरिए जीएसटी टैक्स वसूल करने की जो नीति लागू की गई है उसे हटाकर पूर्व वत रखे जाने की मांग सरकार से किए जाने की बात करते हुए सर्वसम्मत से प्रस्ताव पारित किया गया। उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि प्रेस आजाद यदि स्वतंत्रता पूर्ण नहीं निकल पाएगी तो देश का लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा इसलिए देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाए रखने के लिए प्रेस का स्वतंत्र रहना अति आवश्यक है।
संगोष्ठी में राष्ट्रीय प्रवक्ता सुखदेव द्विवेदी राष्ट्रीय संपेक्षक डॉ राज किशोर कुशवाहा प्रांतीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम मिश्रा प्रांतीय प्रवक्ता दिलीप त्रिपाठी संभागीय अध्यक्ष डॉ मनोज पाठक उपाध्यक्ष राहुल मिश्रा अमित पाठक विपिन मिश्रा जिलाध्यक्ष वी के मिश्रा मैहर जिलाध्यक्ष रमेश चौरसिया कार्यालय प्रभारी शिव कुमार मिश्रा जिला उपाध्यक्ष वैदेही शरण द्विवेदी जी डी खरे पियूष उपाध्याय भूपेंद्र त्रिपाठी अशोक सोनी जवा अध्यक्ष धनात्वर मिश्रा अरुणेश गुप्ता धर्मेंद्र गुप्ता हरिशंकर तिवारी आदि प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे इस अवसर पर मैहर जिला अध्यक्ष रमेश चौरसिया ने मई माह में एक सम्मेलन कराने की घोषणा की जिसकी तारीख राष्ट्रीय संयोजक जी से चर्चा के बाद घोषित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version