Home विन्ध्य प्रदेश Rewa REWA NEWS बहनों को रोजगार न देना पड़े इसलिए शिवराज बना रहे लाडली बहना सेना :शिव सिंह

REWA NEWS बहनों को रोजगार न देना पड़े इसलिए शिवराज बना रहे लाडली बहना सेना :शिव सिंह

0
REWA NEWS बहनों को रोजगार न देना पड़े इसलिए शिवराज बना रहे लाडली बहना सेना :शिव सिंह

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंडला जिले के देवरीकला गांव में महिला सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि महिलाएं 30 अप्रैल तक लाडली बहना योजना का लाभ लेने अपना पंजीयन करा ले 10 जून से प्रतिमाह 1 हजार रुपए खातों में आने लगेगा और मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हर गांव में 11 -11 बहनों की टीम बनाकर लाडली बहना सेना का गठन किया जाए जो योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध आवाज उठाने का काम करेंगी को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक शिव सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने सरेआम स्पष्ट कर दिया कि सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन विभाग नहीं कर रहे अब विभागों से क्रियान्वयन लाडली बहना सेना कराएंगी सरकार ने अपनी अक्षमता को स्वीकार कर लिया है सीएम शिवराज सिंह को इस्तीफा दे देना चाहिए ऐसे घोषणा वीर मुख्यमंत्री पूरे दुनिया के अंदर नहीं मिलेंगे ऐसा लगता ही नहीं कि कोई मुख्यमंत्री घोषणा कर रहे हैं जिस तरह से मंचों में नाच नाच कर ताबड़तोड़ घोषणाएं कर रहे हैं श्री सिंह ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछते हुए कहा कि कई पंचवर्षीय से प्रदेश की सत्ता पर हैं वर्तमान कार्यकाल के साढे 4 वर्ष पूरे हो चुके हैं इस दौरान आप कहां छुपे थे तब आपको प्रदेशवासियों का माताओं बहनों का कष्ट दिखाई नहीं दिया जो लगातार गुहार लगाते रहे महंगाई बेरोजगारी चरम पर है प्रदेश कर्ज में डूबा हुआ है पानी शिक्षा स्वास्थ्य सड़क से अधिकतम फ़ीसदी लोग वंचित हैं जंगलराज है आज चुनाव नजदीक है कोई मुद्दा जब सरकार के पक्ष का दिखाई नहीं दिया तो लाखों करोड़ों का कर्ज लेकर लाडली बहना योजना के नाम पर बहन बेटियों को चुनाव में गुमराह करने के लिए योजना लाने का काम किया गया है अब उसी योजना को बदलकर एक एक हजार रुपए में लाडली बहना सेना के गठन के बहाने रोजगार देने की बात की जा रही है यह सिर्फ चुनाव में गुमराह करने का एक तरीका है श्री सिंह ने यह भी सवाल उठाते हुए कहा कि सीएम शिवराज ने अपने कार्यकाल दौरान कितना कर्ज लिया कौन भरेगा इसका भी जवाब देना होगा मेरी माताओं बहनों से अपील है कि सरकार के ऐसे किसी भी गुमराह करने वाले बयान पर न जाएं सतर्क होकर रहें यह सिर्फ चुनाव में गुमराह करने की साजिशें हैं जिनका पर्दाफाश करना हम सब का कर्तव्य है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version