Home विन्ध्य प्रदेश Panna REWA NEWS पन्ना के बाद रीवा की धरती से भी निकलेगा हीरा, चार सौ हेक्टेयर नीलाम करने की तैयारी

REWA NEWS पन्ना के बाद रीवा की धरती से भी निकलेगा हीरा, चार सौ हेक्टेयर नीलाम करने की तैयारी

0
REWA NEWS पन्ना के बाद रीवा की धरती से भी निकलेगा हीरा, चार सौ हेक्टेयर नीलाम करने की तैयारी
good news

अब नीलामी प्रक्रिया में शामिल होकर ठेका लेने वाली कंपनी खुदाई करके हीरों की खोज शुरू करेगी

रीवा।पन्ना के बाद रीवा जिले की धरती से भी हीरा निकाला जाएगा। खनिज साधन विभाग त्योंथर तहसील के मझगवां, सुहागी और पुरवा में स्थित चार सौ हेक्टेयर के डायमंड ब्लाक को नीलाम करने की तैयारी कर रहा है। इसे दो साल पहले ही डायमंड ब्लाक घोषित किया गया है। इसके साथ चूना पत्थर, बाक्साइट, मैंगनीज, तांबा और फासोराइट की 40 खदानें भी नीलाम की जाएंगी। इससे सरकार को दो सौ करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। रीवा जिले में तीन साल पहले सर्वे कराया गया था, जिसमें तीनों गांवों में हीरा होने के प्रमाण मिले हैं।

जमीन में हीरों के भंडार का अनुमान
अब नीलामी प्रक्रिया में शामिल होकर ठेका लेने वाली कंपनी खुदाई करके हीरों की खोज शुरू करेगी। इससे यह भी अनुमान लगाना आसान होगा कि जमीन में हीरों का कितना भंडार है।

इन जिलों के क्षेत्रों को किया गया चिन्हित
इसके बाद हीरा निकालने के लिए निविदा बुलाई जाएंगी, हालांकि इसमें तीन से चार साल लग सकते हैं। खनिज निगम ने गौण खनिज के लिए सतना, बालाघाट, झाबुआ, बैतूल, छिंदवाड़ा, धार, जबलपुर, पन्ना, आलीराजपुर और डिंडौरी के ब्लाकों को चिह्नित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version