रीवा के नेशनल हॉस्पिटल में कैंसर बीमारी से जूझ रहे मरीजो के लिए पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला के हाथों सिनर्जी कैंसर यूनिट का शुभारंभ किया गया। जिसके शुभारंभ होने से मरीजो को अब ये सुविधा मध्यप्रदेश के रीवा जिले में मिलेगी।
जहा पर अयोजित निःशुल्क शिविर में सैकड़ो की संख्या में कैंसर से पीड़ित मरीजो का रजिस्ट्रेशन कराया गया। उस दौरान रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि रीवा जिले की इकलौती कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की अस्पताल रीवा शहर में खुली है जिसके लिए अब मरीजों को महानगरों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। कैंसर के इलाज के लिए नेशनल अस्पताल की नव निर्मित कैंसर यूनिट केयर रीवा का जवाहरलाल कैंसर अस्पताल भोपाल से अनुबंध हो गया है जिसका शुभारंभ किया गया है अब रीवा में ही कैंसर से जुड़ी सारी समस्याओं का निदान नेशनल हॉस्पिटल रीवा में संभव हो सकेगा।
इसके साथ निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया जिसमे जवाहरलाल कैंसर अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ गौतम सरीन, अंकोलाजी विशेषज्ञ डॉक्टर सोनक वाल्मे, कैंसर सर्जन डॉक्टर योगेश्वर प्रसाद शुक्ला, नेशनल अस्पताल रीवा के संचालक डाक्टर अखिलेश पटेल सहित नेशनल हॉस्पिटल रीवा के स्टाफ तथा अन्य गणमान्य जन व मरीज उपस्थित रहेI