Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Rewa News: त्योथर में निर्माणाधीन सीएम राईज विद्यालय बन रहा मानक विहीन

Rewa News: त्योथर में निर्माणाधीन सीएम राईज विद्यालय बन रहा मानक विहीन

0

घटिया सामग्री का हो रहा प्रयोग, टमस नदी का डस्ट युक्त बालू का प्रयोग, ठेकेदार मस्त है प्रशासन पस्त है

त्योथर तहसील रीवा जिले का अन्तिम छोर पर स्थित है त्योंथर को शिक्षा के क्षेत्र में मुख्य मंत्री के द्वारा तो बड़ी सौगात मिली ताकि शिक्षा के लिए यह क्षेत्र मील का पत्थर साबित हो सके और इस पिछड़े हुए क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा मिल सके शासन द्वारा करोड़ों रुपए की सौगात मिली लेकिन ठेकेदार की मनमानी से शासन के पैसे का बन्दर बांट होता दिखाई पड रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जो मामला प्रकाश में आया है कि ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग फाउन्डेशन में किया जा रहा टमस नदी का रेत जो मिट्टी युक्त है उसका प्रयोग खुलेआम किया जा रहा है शासनादेश की धज्जियां खुलेआम उड़ाई जा रही है कहीं पर कोई बोर्ड नही लगाया गया किस कार्यदाई संस्था को कार्य सौपा गया है कब तक में निर्माणकार्य पूरा होगा प्राक्कलन का कही पर कोई उल्लेख नहीं है मौके पर कोई इंजीनियर मौजूद नहीं रहता है मेट और मजदूरों के सहारे कार्य को कराया जा रहा है आखिरकार ऐसे ठेकेदार को किसका संरक्षण प्राप्त है जो मनमानी तरीके से कार्य करा रहे हैं स्थानीय अधिकारियों से लेकर ज़िले के अधिकारियों का ध्यान इस ओर कब जाएगा ठेकेदार मस्त है प्रशासन पस्त है जिसकी जांच आवश्यक है जांच कब होगी यह तो वक्त ही तय करेगा ।
:अनुपम अनूप

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version