Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Rewa News: चुनावी वादा निभाने आवारा पशु समस्या से खेती बचाने को लेकर एसकेएम ने धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Rewa News: चुनावी वादा निभाने आवारा पशु समस्या से खेती बचाने को लेकर एसकेएम ने धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0
Rewa News: चुनावी वादा निभाने आवारा पशु समस्या से खेती बचाने को लेकर एसकेएम ने धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


कलेक्टर डॉक्टर प्रतिभा पाल से मोर्चे के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
रीवा.
संयुक्त किसान मोर्चा ने महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर कलेक्ट्रेट रीवा के समक्ष धरना आयोजित कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर श्रीमती डॉक्टर प्रतिभा पाल को ज्ञापन सौंपकर चुनावी वादा पूरा किए जाने मांग की है मोर्चे के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के पूर्व चुनावी घोषणा पत्र जारी कर मोदी की गारंटी नाम देकर किसानों एवं आम नागरिकों से सरकार ने चुनावी वायदे किए थे लेकिन वायदे पूरे नहीं किए साथ ही किसानों की जिले स्तर पर बड़ी समस्याएं भी शामिल हैं जिस पर मोर्चे ने कहा कि चुनाव के पूर्व किसानों से 3100 रुपए में धान तथा 2700 रुपए में गेहूं खरीदी की घोषणा की गई थी जबकि धान हाल ही में मात्र 2183 रुपए खरीदी गई जिससे वादा मुताबिक किसानों को 3100 रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से धान का भुगतान किया जाए साथ ही किसान की आय दोगुनी करने तथा 100 रुपए में सभी को 100 यूनिट बिजली बुजुर्गों दिव्यांगों को 1500 रुपए मासिक पेंशन कारीगरों को 15000 रुपए की सहायता सरकारी स्कूलों में मध्यान भोजन के पहले पौष्टिक नाश्ता 12वीं तक के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति को रोजगार पीडीएस में चावल गेहूं के अलावा दाल सरसों तेल एवं शक्कर की व्यवस्था लाडली बहनों को 450 रुपए में सिलेंडर तथा आवास एवं बेटियों की स्नातक तक शिक्षा मुफ्त तथा 38000 शिक्षकों की भर्ती करने आदि घोषणाएं की गई थी लेकिन आज तक पूरी नहीं की गई इसी तरह जिले के किसानों की फसलों का व्यापक नुकसान आवारा पशुओं एवं जंगली जानवर सुअर नीलगायों से हो रहा है जिसका तत्काल निदान किया जाए जिले के सभी जले ट्रांसफार्मर बदले जाएं एवं विद्युत कटौती रोके जाने सेमरिया क्षेत्र सहित जिले भर में नहरों की मरम्मत ग्राम पंचायत झलवार के तालाब को नहर के पानी से भरने ग्राम पंचायत कुशवार में नहर में पुल बनाकर रास्ता बहाल किए जाने नहरों के लिए अधिकृत भूमि को किसानों के रकवे से काटने बसोर समाज के लिए बांस उपलब्ध कराने आदि प्रमुख बिंदुओं का ज्ञापन पत्र सौंपकर निराकरण की मांग की गई दौरान ज्ञापन प्रमुख रूप से मोर्चे के नेता एवं किसान भैयालाल त्रिपाठी रामजीत सिंह उमेश पटेल लालमणि त्रिपाठी इंद्रजीत सिंह शंखू विश्वनाथ पटेल चोटीवाला अभिषेक पटेल सोभनाथ कुशवाहा सुग्रीव सिंह तेजभान सिंह मानसिंह संतकुमार पटेल मऊगंज अध्यक्ष लाल बहादुर पटेल कामता प्रसाद शुक्ला मोतीलाल शुक्ला प्रदीप बसोर डीडी वर्मा घनश्याम सिंह राजेश्वरी सिंह खुशीलाल पटेल गुरुचरण कुशवाहा धनंजय सिंह नीरज भक्त प्रहलाद कुशवाहा अभयराज सिंह अखिलेश सिंह सतना पप्पू कनौजिया आशुतोष सिंह डॉ अवनीश कुमार पटेल रामखेलावन कुशवाहा दिनेश सिंह ओबीसी राजाराम बंसल वीरभद्र सिंह शिवपति सिंह चंद्रभान सिंह लोकनाथ पटेल शिवदास पटेल देवेंद्र सिंह रामनरेश सिंह चंद्रमौल सिंह जोखूलाल सिंह शिवमंगल सिंह राजलाल सिंह महेंद्र सिंह बृजेश सिंह विनोद साकेत सत्यनारायण सिंह संतोष सिंह रामविश्वास सिंह रामप्रताप सिंह विजयबहादुर सिंह अशोक सिंह कौशल प्रसाद कुशवाहा ज्ञानेंद्र सिंह राकेश सिंह रामबिहारी तिवारी हेमराज सिंह अंजनी सिंह रमेश सिंह राकेश सिंह माधव सिंह अमर सिंह जितेंद्र सिंह निर्भय पटेल इंद्रपाल विश्वकर्मा कृष्ण कुमार उपाध्याय चंद्रभान सिंह मोहन सिंह भूपेंद्र सिंह प्रतिभा बंसल गीता बंसल छोटी बंसल आदि सैकड़ो की संख्या में किसान शामिल रहे
अनुपम अनूप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version