समर्थन मूल्य पर सेवा सहकारी समिति मर्यादित उपार्जन केन्द्र रिमारी में शासन के निर्देशानुसार उपलब्ध समुचित सुविधाओ के साथ किसानो की गेहूं खरीदी की जा रही है व अभी तक लगभग 2 सैकड़ा किसानो से 7 हजार 2 सौ क्विंटल गेहूं की खरीदी की जा चुकी है साथ ही खरीदे गए गेहूं को वेयर हाउस में भंडारण करवा कर निर्धारित समय सीमा में किसानो को गेहूं विक्री का भुगतान मिलने पर किसानो ने भी गेहूं खरीदी केन्द्र की सराहना की है उक्त जानकारी देते हुए समित प्रबन्धक उदयभान सिंह ने बताया की शासन के मापदंड और किसानो के सुविधा अनुसार खरीदी कारवाई जा रही है वही किसानो को गेहूं केन्द्र में विक्रय करने के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है व किसानो से मिलकर खरीदी केन्द्र के बारे में बताया गया कि सरकार द्वारा समर्थन मूल्य 2125 प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीदी की जा रही है किसानो की समस्या को देखते हुए शासन द्वारा गेहूं खरीदी के तारीख को बढ़ा कर 20 मई कर दिया गया है ऐसे में किसान अपना स्लाट बुक करवाकर शीघ्र ही गेहूं के विक्री करने की समझाइश दी गई व केन्द्र में किसानो को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए छाया पानी तौल काटा एवम मजदूरों की भी पर्याप्त व्यवस्था है साथ ही किसानो से गेहूं को खरीदी केन्द्र में लाकर विक्रय करने के लिए समित प्रबन्धक ने अपील की है.