26 फरवरी को हाईवे में ट्रैक्टर परेड,14 मार्च दिल्ली रामलीला मैदान में किसान मजदूर महापंचायत
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की एक अहम मीटिंग गुरुवार को चंडीगढ़ में हुई मीटिंग में तय किया गया कि दिल्ली कूच पर निकले किसानों पर हरियाणा पुलिस द्वारा किए जा रहे अत्याचार के विरोध में शुक्रवार 23 फरवरी को पूरे देश में ब्लैक डे मनाया जाएगा इस दौरान देश के गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के पुतले जलाएं जाएंगे साथ ही हरियाणा पुलिस गोली चालन में भटिंडा निवासी किसान शुभकरण सिंह उम्र 21 वर्ष का निधन हो गया तथा सैकड़ो किसान गंभीर रूप से घायल हैं जहां शहीद किसान शुभकरण सिंह के परिजनों को एक करोड रुपए का मुआवजा तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री सहित अन्य दोषी आला अधिकारियों के खिलाफ 302 का मुकदमा कायम किए जाने सहित देश के किसानों के साथ गृहमंत्री अमित शाह के इशारे पर जिस तरह किसानों का दमन किया जा रहा है मोर्चा इस्तीफे की मांग करता है साथ ही 26 फरवरी को पूरे देश के किसान एसकेएम के बैनर तले अपने-अपने ट्रैक्टरों के साथ नजदीकी हाईवे में परेड करेंगे तथा डब्ल्यू टीओ के पुतले दहन करेंगे साथ ही यह भी ऐलान किया गया कि 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में सरकार की वादा खिलाफी एवं किसानों के दमन के खिलाफ किसान मजदूर महापंचायत आयोजित की जाएगी इसके पूर्व देश के किसान अपने-अपने क्षेत्र में किसान पदयात्रा एवं किसान पंचायत का आयोजन कर 14 मार्च की तैयारी को लेकर अंतिम रूप देंगे संयुक्त किसान मोर्चा रीवा संभाग के संयोजक शिव सिंह एडवोकेट ने बताया कि जो भी फैसले एसकेएम की राष्ट्रीय मीटिंग में लिए गए हैं उनका पालन रीवा संभाग सहित समूचे मध्य प्रदेश में किया जाएगा ।