जिला प्रशासन हुआ फेल,किसान हो रहे परेशान, किसानों एवं समिति प्रबंधकों ने बारदाने उपलब्ध कराने की जिला कलेक्टर से की मांग।
रीवा/ रीवा जिले के तराई अंचल में इस वक़्त गेंहू मसूर,चना एवं सरसो की खरीदी की जा रही है लेकिन जिला प्रशासन के निष्क्रियता के चलते तराई अंचल के त्योंथर और जवा तहसील अंतर्गत खरीदी केंद्र परसिया, सोहरवा,मनिका,जवा, बरहुला, कोनी,अतरैला, रिमारी,डभौरा, दोदर और चांदी सहित सभी खरीदी केंद्रों में बारदाने खत्म हो जाने से कई दिनों से खरीदी से बंद है जिसके लिए कई बार समिति प्रबंधकों द्वारा संबंधित विभाग को जानकारी दिया जा चुका है लेकिन प्रशासन हमेशा की तरह किसानों के प्रति संवेदनशील नही है और किसान इस भीषण गर्मी में अपनी फसल को लेकर परेशान है जिसके लिए किसानों और समिति प्रबंधकों ने जिला कलेक्टर से बारदाने उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि किसान अपना गेंहू सहित अन्य फसल बेच सके।
लेकिन देखने मे आया है कि जिले के सभी खरीदी केंद्रों में बारदाना है परंतु जिला प्रशासन के द्वारा तराई अंचल के खरीदी केंद्रों के साथ उपेक्षा कर रही है। वही किसानों का कहना है कि प्रदेश सरकार और जिला कलेक्टर के आदेशों की संबंधित विभाग द्वारा अबहेलना की जा रही है।