आबकारी विभाग की टीम द्वारा आबकारी वृत्त-रीवा ब में कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान ग्राम-दुआरी में वृहस्पति लोनिया के मकान से 4 लीटर महुआ शराब, मीना लोनिया के मकान से 2 लीटर महुआ शराब, बुटन लोनिया के मकान से 80 किग्रा महुआ लाहन तथा ग्राम-तमरादेश में राजकुमारी लोनिया के मकान से 40 किग्रा महुआ लाहन बरामद कर म०प्र० आबकारी अधिनियम 1915 की धारा- 34(1)क एवं च के तहत प्रकरण कायम किये गये।
इस प्रकार आज की कार्यवाही में कुल- 04 प्रकरणों में 120 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 06 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद हुआ जिसकी अनुमानित कीमत रुपए 12,900/-₹ है।
सहायक आयुक्त आबकारी ने बताया कि जिले में अवैध मदिरा के आसवन,विक्रय,परिवहन एवं संग्रह के विरूद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक मनोज कुमार बेलवंशी,गोकुल प्रसाद मेघवाल एवं अभिषेक त्रिपाठी। आरक्षक-महेन्द्र सिंह, संगीता द्विवेदी,उमाकान्त तिवारी,विद्या सिंह,वेदप्रकाश तिवारी। नगर सैनिक-राजेंद्र मिश