Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Rewa News: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से सामूहिक विवाह समारोह की तिथियाँ तय

Rewa News: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से सामूहिक विवाह समारोह की तिथियाँ तय

0
CM Dr. Mohan gave offer to Congress MLA: Said - You are on the wrong track, come with us

जिले में 23 फरवरी से 7 मार्च तक होंगे सामूहिक विवाह समारोह

रीवा
मुख्यमंत्री कन्यादान तथा निकाह योजना से पात्र कन्या को विवाह के लिए 51 हजार रुपए की राशि दी जाती है। कन्या का विवाह परंपरा के अनुसार विधि विधान से सामूहिक विवाह समारोह में संपन्न कराया जाता है। जिले भर में नगरीय निकायों तथा जनपद पंचायतों में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करने के लिए तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है। इस संबंध में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह सामरोह 23 फरवरी से 7 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे। जनपद पंचायत रीवा, नगर निगम रीवा तथा नगर परिषद गोविंदगढ़ में 23 मार्च को एवं जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान तथा नगर परिषद गुढ़ में 24 फरवरी को सामूहिक विवाह होंगे। जनपद पंचायत गंगेव तथा नगर परिषद मनगवां में 27 फरवरी एवं जनपद पंचायत नईगढ़ी तथा नगर परिषद नईगढ़ी में 29 फरवरी को सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किए जाएंगे।
कलेक्टर ने बताया कि जनपद पंचायत तथा नगर परिषद मऊगंज में एक मार्च को एवं जनपद पंचायत तथा नगर परिषद हनुमना में तीन मार्च को सामूहिक विवाह समारोह होंगे। जनपद पंचायत त्योंथर तथा सिरमौर एवं नगर परिषद त्योंथर, चाकघाट, सिरमौर, बैकुण्ठपुर तथा सेमरिया में पाँच मार्च को सामूहिक विवाह समारोह होंगे। जनपद पंचायत जवा तथा नगर परिषद डभौरा में सात मार्च को सामूहिक विवाह समारोह होंगे। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में निर्धारित तिथियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। पात्र कन्याओं को पंजीयन करके अधिक से अधिक कन्याओं को इस योजना का लाभ देना सुनिश्चित करें। सामूहिक विवाह समारोह के लिए भण्डार क्रय नियमों का पालन करते हुए सामग्री क्रय तथा अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version