Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Rewa News:सीएम से मुलाकात की अनुमति न मिलने से नाराज आंदोलनकारी करेंगे...

Rewa News:सीएम से मुलाकात की अनुमति न मिलने से नाराज आंदोलनकारी करेंगे सद्बुद्धि यज्ञ:एसकेएम

0

रीवा.सुअर पशु पालकों को मृत सुअरो का मुआवजा दिलाए जाने के साथ-साथ पशु चिकित्सा विभाग के प्रमुखो के खिलाफ कार्यवाही किये जाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई पर बसोर समाज का कलेक्ट्रेट रीवा के समक्ष महापड़ाव 308वें दिन रहा जारी मोर्चा के संयोजक शिव सिंह ने कहा सुअर पशुपालकों के आंदोलन के 10 माह पूरे हो चुके हैं लेकिन शिवराज सरकार का कोई भी जनप्रतिनिधि आंदोलनकारियों की पीड़ा सुनने नहीं आया आंदोलनकारी अपनी समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष ज्ञापन के माध्यम से रखना चाहते थे आंदोलनकारी प्रदीप बंसल ने 7 अगस्त को पत्र लिखकर अनुविभागीय दंडाधिकारी तहसील हुजूर से मुख्यमंत्री से मुलाकात की अनुमति मांगी थी लेकिन आज तक अनुमति प्रदान नहीं की गई जिससे नाराज आंदोलनकारी ने यह निर्णय लिया है कि 10 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रीवा आगमन पर शिवराज सरकार को सद्बुद्धि आए गरीबों की पीड़ा सुनें जिसके लिए महापड़ाव स्थल पर ही सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया जाएगा महापड़ाव में समाज के प्रमुख प्रदीप बसोर शकोचिल प्रसाद बसोर राजाराम उर्फ राजा बसोर बाबूलाल बंसल पार्षद शंकरलाल मलखान बंसल गीता आदि आंदोलनकारी उपस्थित रहे आंदोलन में मोर्चे के नेता बीकेयू अध्यक्ष अभिषेक पटेल निर्भय पटेल अरुण पटेल गोलू आदि शामिल हुए महापड़ाव स्थल पर लगातार लंगर जारी है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version