लाडली बहना योजना के फलस्वरूप , महिला बाल विकास एवं पंचायत सचिव सहायक सचिव द्वारा निकाली गई रैली, महिला बाल विकास सेक्टर टीकर ग्राम पंचायत के सेक्टर सुपरवाइजर सविता मिश्रा समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जनों के बीच उपस्थित होकर मध्य प्रदेश शासन की महत्त्वपूर्ण योजना लाडली बहना योजना के संबंध में रैली निकालकर ग्रामीण जन महिलाओं को एकत्रित कर योजना के बारे में पूर्ण जानकारी दी गईकी शासन की योजना लाडली बहना के अंतर्गत ₹1000 दिया जा रहा है एवं पिछले आवेदन जमा होने के समय की अतिरिक्त 21 साल से 23 वर्ष की आयु की महिलाओं का आवेदन लिया जा रहा है एवं 24 से 59 वर्ष की महिलाओं का ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन के आधार पर पंजीयन किया जा रहा है सभी पात्र महिलाएं अपना-अपना आवेदन सचिव पंचायत में जमा करें एवं शासन की महत्वपूर्ण योजना का लाभ ले।।