Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Rewa News:त्योंथर क्षेत्र में सर्वप्रिय हैं मधुकर द्विवेदी

Rewa News:त्योंथर क्षेत्र में सर्वप्रिय हैं मधुकर द्विवेदी

0

त्योंथर वरिष्ठ पत्रकार, चिंतक एवं भारतीय जनता पार्टी के जनप्रिय नेता श्री मधुकर द्विवेदी जी त्योंथर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न गांवों का निरंतर दौरा कर रहे हैं तथा लोगों के सुख-दुख में शामिल हो रहे हैं। जनता-जनार्दन से भेंट-मुलाकात का उनका यह सिलसिला पिछले अनेक वर्षों से जारी है। वे ऐसे हरदिल अजीज इंसान हैं कि कोई व्यक्ति एक बार उनसे मिल लेता है, तो वह उनका स्वजन बन जाता है। उनका व्यक्तित्व ही ऐसा है कि त्योंथर अंचल में वे सभी के प्रिय हैं।
मध्यप्रदेश में विधान सभा के चुनाव बहुत सन्निकट हैं। संभवतः अक्टूबर के पहले या दूसरे सप्ताह में अधिसूचना जारी हो जायेगी। इस कारण विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग अपने-अपने तरीके से क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। त्योंथर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की बात करें तो यहां भी कुछ राजनीतिक दलों के लोग अपनी-अपनी पार्टी की रीति-नीति की बात करते हुए देखे जाते हैं, लेकिन पिछले 10 सालों से यहां मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच ही रहा है। बाकी पार्टियां सिर्फ उपस्थिति दर्ज कराती रही हैं। इस बार भी
यही स्थिति रहने वाली है। इस बार दोनों ही दल चौकन्ना हैं और दोनों ही दलों द्वारा विभिन्न एजेंसियों द्वारा सर्वे कराया जा रहा है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों द्वारा जिताऊ प्रत्याशी पर जोर दिया जा रहा है। टिकट की चाह रखने वाले दोनों राजनीतिक दलों के नेता क्षेत्र में देखे जा रहे हैं लेकिन फिलहाल मतदाताओं पर जो सबसे ज्यादा प्रभाव छोड़ रहे हैं, वे हैं वरिष्ठ पत्रकार श्री मधुकर द्विवेदी। आपको बता दें कि श्री मधुकर द्विवेदी जी ने 45 वर्षों तक यशश्वी पत्रकारिता की और अब वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में काफी यश-कीर्ति प्राप्त करने वाले श्री मधुकर द्विवेदी जी का त्योंथर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में एक अर्से से सघन दौरा जारी है। वे गांव-गांव जाकर जनता-जनार्दन से मिल रहे हैं तथा भारतीय जनता पार्टी की जन हितैषी नीतियों से आम जनता को अवगत करा रहे हैं। उनका त्योंथर क्षेत्र में सतत जनसंपर्क जारी है और उनके व्यक्तित्व, स्वच्छ छवि, नैतिकता और मिलनसारिता से लोग बहुत प्रभावित होते हैं। श्री मधुकर द्विवेदी जी एक चिंतक तथा विचारक होने के साथ-साथ साहित्यकार भी हैं। समाज के हर जाति, वर्ग, धर्म, मजहब के लोग उनसे आत्मीय भाव से जुड़े हुए हैं और चाहते हैं कि मधुकर जी जैसे बुद्धिजीवी और सुयोग्य व्यक्ति को त्योंथर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिले।
हमारे संवाददाता से चर्चा करते हुए श्री मधुकर द्विवेदी ने कहा कि अब मैं भारतीय जनता पार्टी जैसे अनुशासित दल से जुड़ा हुआ हूं। मेरी पार्टी मेरे बारे में क्या निर्णय लेगी, मुझे नहीं मालूम है लेकिन पार्टी जो भी आदेश देगी, वह मुझे शिरोधार्य रहेगा। श्री मधुकर द्विवेदी ने कहा कि त्योंथर विधायक श्री श्यामलाल द्विवेदी जी बहुत सक्रिय रहकर जनता की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र में तमाम विकास कार्य कराए हैं और हम सब उनके साथ हैं। बहरहाल, त्योंथर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां जोरों पर हैं और लोग अपने-अपने हिसाब से अंदाज लगाते रहते हैं। तस्वीर अभी साफ नहीं है, बस कुछ दिनों तक और इंतजार करना पड़ेगा। त्योंथर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी नये चेहरे पर दांव लगाएगी या फिर वर्तमान विधायक जी ही दोबारा मैदान में होंगे, यह अभी भविष्य के गर्भ में है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version