बंसल समाज के सुअर पशुपालकों को मृत सुअरों का मुआवजा दिलाए जाने के साथ-साथ पशु चिकित्सा विभाग के खिलाफ कार्यवाही किए जाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में 194वें दिन बंसल समाज का कलेक्ट्रेट रीवा के समक्ष महापड़ाव जारी रहा मोर्चे के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि आज तक भाजपा की तानाशाह हुकूमत ने आंदोलनकारियों की मांगों का निराकरण नहीं किया जो संविधान व लोकतंत्र के खिलाफ है जिसको लेकर एसकेएम एवं आंदोलनकारियों के बीच भाजपा से सीधी लड़ाई लड़ने बड़ी रणनीति तैयार की गई थी जिसको लेकर रतहरा बंसल बस्ती में मोर्चे ने आंदोलनकारियों को इस आशय की शपथ दिलाई कि आंदोलनकारियों का प्रत्येक दिन भाजपा एवं उसकी सत्ता सरकार के खिलाफ होगा बंसल समाज उनके किसी भी रैलियों सभाओं कार्यक्रमों में शामिल नहीं होगा साथ ही अन्य समाज को भी रोकने का प्रयास करेगा तथा भाजपा के नेताओं को बस्तियों में प्रवेश नहीं करने देगा प्रत्येक चुनावो में तन मन धन से विरोध करेंगे हमेशा व चुनाव के समय बीजेपी के द्वारा यदि पैसा कपड़ा दारु मुर्गा कंबल व अन्य सामग्री बांटकर बंसल समाज को लुभाने का प्रयास किया जाएगा तो उसका जमकर विरोध किया जाएगा अंत में बंसल समाज के लोगों ने कहा कि हम अपने इष्ट देव पूर्वजों माता पिता समाज की कसम खाकर कहते हैं कि गरीब मजदूर किसान बंसल समाज विरोधी भारतीय जनता पार्टी को सत्ता सरकार से हटाने तक चैन से नहीं बैठेंगे ऐसा विरोध प्रत्येक बस्तियों के साथ-साथ जिले सहित प्रदेश भर में किया जाएगा दौरान कार्यक्रम आंदोलन के समर्थक पार्षद अशोक पटेल झब्बू मोर्चा के नेता संतकुमार पटेल इंद्रजीत सिंह शंखू राकेश कुमार पटेल अशोक पटेल विमल पटेल उपेंद्र साहू पवन पटेल संतोष पटेल सहित आंदोलनकारियों में प्रमुख रूप से प्रदीप बंसल राजाराम छेदीलाल उमेश लखन हरिश्चंद्र रूपचंद्र कोल्ला लोली राकेश दिनेश लाला रेखा गीता सुनीता आशा रामकली कला बंदना छोटीबाई पूनम दुइजी बुटूवा अंजू संगीता आदि सहित सैकड़ों जन उपस्थित रहेl