Home जुर्म REWA : पुलिस की कामयाबी,जब्त किया11 किलो गांजा,4 तस्कर भी गिरफ्तार

REWA : पुलिस की कामयाबी,जब्त किया11 किलो गांजा,4 तस्कर भी गिरफ्तार

0

रीवा जनेह पुलिस ने लगभग एक लाख रुपए कीमती 11 किलो गांजा जब्त किया पुलिस ने इस कार्यवाही को उस वक्त अंजाम दिया जब तस्कर UP से रीवा रास्ते से सीधी की और नशे की खेप ले जा रहे थे।मुखबिर की सुचना पर जनेह पुलिस ने घेराबंदी कर बेलेरो की तलाशी की जिसमे पुलिस ने 4 तस्करों से 10 किलो 980 ग्राम गांजा जप्त किया है ।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो UP प्रयागराज के शंकरगढ़ से जनेह होते हुए मऊगंज जा रहे थे। जहाँ से कमर्जी होकर सीधी जाना था।जहाँ रस्ते में पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा. थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अनुराग अवस्थी ने बताया कि रात करीब 11 बजे मुखबिर से सुचना मिली की बोलेरो क्रमांक एमपी 53 सीएम 4465 में तस्करी की जा रही है।जिसमे शंकरगढ़ से गांजा लेकर कुछ संदिग्ध लोग ग्राम खबरा खुर्द में क्रेसर के पास से बोलेरो से गुजरे है। जो जनेह क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।सुचना पर पुलिस ने सफेद कलर को बोलेरो को घेराबंदी कर पकड़ बोलेरो के अंदर से चार तस्करों के बाहर निकाला।आरोपियों में क्रमश: दो आरोपी अभिलाष तिवारी पुत्र चन्द्रमणि (30) और बबलू रावत पुत्र सीताराम (30) पटपरा थाना कमर्जी जिला सीधी के निवासी है वही , युवराज सिंह पुत्र अरविन्द (24) व हिमांशु सिंह पुत्र पिन्टू (22) बडोखर थाना कोरांव जिला प्रयागराज के निवासी है।

image 104

पुलिस के अनुसार तस्करों के कब्जे से 10 किलो 980 ग्राम अवैध गांजा​ मिला है। बोलेरो वाहन जब्त कर आरोपी गणों को कोर्ट में पेश किया गया। दावा किया जा रहा है कि रीवा पुलिस ने प्रयागराज और मिर्जापुर मार्ग में नशे के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी है। इसी कारण तस्करअन्य रास्तों का इस्तेमाल कर रहे है।

पोस्ट : अनुपम अनूप.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version