राज्यसभा सांसद, राष्ट्रवादी भारत पार्टी के राष्ट्रीयअध्यक्ष, कांग्रेस नेता गिरीश सिंह एवं बीएसपी नेता राजेंद्र तिवारी सहित हजारों की संख्या में क्षेत्र का जनमानस रहा उपस्थित
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के जवा तहसील स्थित पनवार थाना के ग्राम पुंगला लोनी के पास जंगल में प्राचीन काल से सुविख्यात बजहा दुर्गा माता की स्थान में तराई अंचल के वरिष्ठ समाजसेवी निवेदक पत्रकार हरीश तिवारी दोंदर आयोजक पत्रकार आशीष पाटकर डभौरा के द्वारा 25 सितंबर 2023 को भक्त गणो के सहयोग से विशाल भंडारा किया गया इस विशाल भंडारे में ग्राम लोनी अंसरा छतैनी दोदर कॉलोनी आदि गांवों के लोगों के द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया तथा रीवा जिले के रहने वाले राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल अपने पुत्र रमेश पटेल के साथ भंडारे में प्रसाद ग्रहण किए राष्ट्रवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश शुक्ला भी भंडारे में शिरकत करके अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रमणि मिश्र ग्राम पंचायत छतैनी के उपसरपंच तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरीश सिंह भाजपा कार्यकर्ता दानपति दुबे अंतोदय समिति के अध्यक्ष गंगा सिंह तथा सिरमौर विधानसभा के बीएसपी कोषाध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के महिला नेत्री पूजा तिवारी भी माता के मंदिर में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं साथ ही हजारों की संख्या में आदिवासी दलित लोग भी भंडारे में उपस्थित हुए भंडारे के आयोजन करता सभी आने वाले वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भंडारा में प्रसाद ग्रहण करने वाले लोगों को भी धन्यवाद दिया भंडारे को संपन्न करने में जिन जिन लोगों ने सहयोग दिया उन्हें भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बजहा माता दुर्गा से प्रार्थना की सबका कल्याण करें इस भंडारे का आयोजन करने वाले पत्रकाऱो को क्षेत्रवासियों ने ढेर सारी बधाई जी इस भंडारे में नगर परिषद डभौरा के विपक्ष पार्षद प्रतिनिधि विश्वनाथ सिंह बड़कऊ पार्षद अनिल गुप्ता मुन्ना सिंह खाझा अमर सिंह डभौरा तथा वरिष्ठ पत्रकार गुलाब द्विवेदी अखिलेश तिवारी कई पत्रकार साथी भी शिरकत हुए।