REWA स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, नगर निवेश तथा आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए रीवा कमिश्नर ने कहा कि आगामी कमिश्नर्स-कलेक्टर्स कान्फ्रेंस में शामिल एजेण्डा बिन्दुओं पर संबंधित अधिकारी तत्परता से कार्यवाही करें। प्रधानमंत्री आवास योजना से स्वीकृत आवासों को समय-सीमा में पूरा कराकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। सभी संभागीय अधिकारी जिला स्तरीय अधिकारियों की नियमित बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करें तथा हर माह प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। आगामी कान्फ्रेंस में जननी सुरक्षा योजना, मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर तथा प्रसूति सहायता योजना की समीक्षा की जाएगी। संयुक्त संचालक स्वास्थ्य इनकी अद्यतन जानकारी प्रस्तुत करें।
कुपोषण पर नियंत्रण की समीक्षा करते हुए रीवा कमिश्नर ने कहा कि रीवा जिले में पोषण पुनर्वास केन्द्रों में केवल 71 प्रतिशत स्थान भरे हैं। एनआरसी के शत-प्रतिशत बेड में कम पोषित बच्चों की भर्ती सुनिश्चित करें। सिंगरौली जिले की स्थिति संतोषजनक नहीं है। लापरवाही बरतने वाले परियोजना अधिकारियों पर संयुक्त संचालक कार्यवाही करें। आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति भी संतोषजनक नहीं है। संभाग के सभी जिलों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पुन: अभियान चलाएं।
REWA में आयोजित बैठक में सामाजिक न्याय विभाग की समीक्षा करते हुए रीवा कमिश्नर ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक पात्र कन्याओं का विवाह कराएं। विवाह समारोह के लिए सामग्री क्रय की प्रक्रिया तत्काल पूरी करें। बैठक में सीएम राइज स्कूलों की प्रगति, प्रधानमंत्री आवास योजना, दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरणों के वितरण तथा शहरी क्षेत्र की अवैध कालोनियों को वैध करने के संबंध में की जा रही कार्यवाहियों की समीक्षा की।
केन्द्रीय जेल रीवा में बंदियों की हेपेटाइटिस बी, एचआईवी एवं अन्य रोगियों की नि:शुल्क जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नेटवर्क ऑफ पीपुल लिविंग एण्ड एचआईवी एड्स सोसायटी रीवा के मेडिकल दल के सदस्यों ने बंदियों की जांच की।
जिले के बदवार-तमरा-सीतापुर मऊगंज पहुँचमार्ग तथा रायपुर कर्चुलियान-भलुहा, महसाँव-सुपिया पहुंचमार्ग की 160 करोड़ रुपए से बनने वाली सड़कों का भूमि पूजन किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदवार का लोकार्पण भी हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री जनार्दन मिश्रा रहे तथा अध्यक्षता पूर्व मंत्री व रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक गुढ श्री नागेंद्र सिंह, विधायक मऊगंज श्री प्रदीप पटेल, विधायक सेमरिया श्री केपी त्रिपाठी सहित जिला एवं जनपद के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने पथरहा पहुंचकर देवेन्द्र शुक्ला (जिला पंचायत सदस्य) के पिता जी के निधन पर शोक प्रकट किया तथा शोक संतप्त परिजनों को ढाढस बंधाया।
विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम देवरी में शिवमंगल सिंह में उमेश शुक्ला के निवास में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री गौतम का आमजनों ने अपने निवास पहुंचने पर हार्दिक स्वागत किया।
विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने 27 लाख रुपए की लागत से मनगवां बस्ती से मेथौरी प्लाट तक बनाई जाने वाली पीसीसी सड़क का भूमिपूजन किया। इस दौरान विधायक मनगवां डॉ पंचूलाल प्रजापति सहित अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देशन में खनिज अमले द्वारा अवैध उत्खनन और परिवहन पर अभियान चलाकर लगातार कार्यवाहियां जारी है। इसी कड़ी में आज खनि निरीक्षक वीर सिंह द्वारा नौबस्ता छीजवार रीवा रोड में खनिज परिवहन के वाहनों की आकस्मिक जांच के दौरान बिना वैध दस्तावेजों के साथ गिट्टी खनिज का परिवहन करते पाए जाने पर दो हाइवा को जप्त कर पुलिस थाना नौबस्ता चौकी में सुरक्षार्त खड़ा कराया गया। सभी में अवैध परिवहन का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। ट्रांसपोर्ट नगर में रेत खनिज के वाहनों की भी जांच की गई।