Home विन्ध्य प्रदेश Rewa REWA चाकघाट थाना अंतर्गत बरुआ टमस नदी घाट मे अवैध बालू उत्खनन का कार्य जारी

REWA चाकघाट थाना अंतर्गत बरुआ टमस नदी घाट मे अवैध बालू उत्खनन का कार्य जारी

0

खनिज विभाग संबंधित थाना द्वारा नही की जा रही कार्यवाही,खनिज माफिया के दबंगई के आगे नतमस्तक है विभाग

जवा तहसील और त्योंथर तहसील में खनिज विभाग रीवा के सह पर कई घाटो में मशीन और नाव के द्वारा अवैध बालू निकाला जा रहा है मशीन के द्वारा ज्यादातर शाम 5 से सुवह 8 बजे तक थाना प्रभारियों के निर्देश में अवैध बालू निकाला जाता है। लेकिन संबंधित विभागों के द्वारा कार्यवाही नही की जा रही है सिर्फ खनिज विभाग के द्वारा कभी का भार दिखाने के लिए खानापूर्ति की जाती है। जिस बजह से शासन को हर माह लाखो रुपये के राशि का राजस्व नुकसान हो रहा है जिसमे खनिज विभाग के साथ -साथ थाना प्रभारियों की मिली भगत होती है ऐसा लोगो का आरोप है। इसी तरह के मामले में चाकघाट थाना अंतर्गत बरुआ टमस नदी घाट में थाना प्रभारी और खनिज विभाग के सह पर वर्षो से अवैध बालू निकाला जा रहा है जिसकी 181 में शिकायत भी की गई है लेकिन खनिज विभाग कार्यवाही करने की जुर्रत नहीं कर पा रहा है। लोगो का आरोप है जब भी खनिज टीम निरीक्षण करने आती है तो संबंधित थाना प्रभारियों और खनिज माफियाओ को सूचित कर दिया जाता है तब तक मे सभी मशीनें घाट से बाहर हो जाती या तो एक या दो घाटो का निरीक्षण कर खनिज अधिकारी अज्ञात लोगों के नाम पर मामला दर्ज कर खानापूर्ति कर लेते है, यदि कभी भी वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा छापामार कार्यवाही की जाए तो घाट से अवैध बालू, मशीन और ट्रेक्टरों को जब्त किया जा सकता है। जिसके लिए समाजसेवियों ने एसपी रीवा से कार्यवाही हेतु गुहार लगाई है।

image 152

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version