रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र के गुढ़वा गांव में गुढवा पटपर की अहरी के ऊपर रामबांध खेत में 26 वर्षीय युवक की लाश मिली। लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सन्नाटा हैं। जानकारी के मुताबिक गुढ़वा निवासी 25वर्षीय राहुल लोनिया पिता रेवाधर लोनिया 18 जनवरी को शाम करीब 7:00 घर मे घूमने जाने की बात कह के बाहर गया था, लेकिन रात भर नहीं लौटने के कारण परेशान परिजनों ने सुबह से तलाश शुरू की जिसके बाद गाव की नहर की तरफ खोजने पर नहर के ऊपर रामबांध खेत में राहुल की लाश पड़ी मिली। वही कुछ ही दूरी पर मोटरसाइकिल पड़ी थी। लाश को देखने पर ऐसा प्रतीत हुआ की जैसे युवक की हत्या करके लाश फेंक दी गई हो। वही राहुल की लाश मिलने की खबर से गांव में सन्नाटा पसार गया। परिजनों ने पुलिस थाना गुढ़ को सूचना किया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल रीवा भेज दिया । वही मृतक राहुल लोनिया की मां राजकुमारी के साथ ही युवक के परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि टीईन चार माह पहले राहुल से कुछ लोगों का विवाद हुआ था,जिसके बाद राहुल को आए दिन धमकियां मिल रही थी, लेकिन हम लोगों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। जिसका नतीजा आज राहुल की हत्या के रूप में देखने को मिला। वहीं ममले मे मृतक के पिता रेवाधर लोनिया ने बताया कि गांव के ही यादव परिवार के एक मुकदमे में राहुल वतौर गवाह के रूप में पेश हुआ था। जिस पर यादवों ने कई बार राहुल को गवाही देने से मना किया था कि, मेरे खिलाफ गवाही मत देना नहीं तो इसका परिणाम बुरा होगा।
गुढ़वा गांव में 26 वर्षीय युवक की लाश मिलने की खबर सुन क्षेत्र के भाजपा नेता नारायण मिश्रा ने मृतक के घर पहुंच परिजनों से मुलाकात की और दु:ख प्रकट किया। दर्दनाक घटना की निंदा करते हुए उन्होंने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की हैं। फिलहाल डांक्टरों ने मृतक के शव का मोस्टमार्टम करने के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया है।