ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
01.REWA कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देशन में खनिज अमले द्वारा अवैध उत्खनन और परिवहन पर अभियान चलाकर लगातार कार्यवाहियां जारी है। इसी कड़ी में आज खनि निरीक्षक वीर सिंह द्वारा नौबस्ता छीजवार रीवा रोड में खनिज परिवहन के वाहनों की आकस्मिक जांच के दौरान बिना वैध दस्तावेजों के साथ गिट्टी खनिज का परिवहन करते पाए जाने पर दो हाइवा को जप्त कर पुलिस थाना नौबस्ता चौकी में सुरक्षार्त खड़ा कराया गया। सभी में अवैध परिवहन का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। ट्रांसपोर्ट नगर में रेत खनिज के वाहनों की भी जांच की गई।
02. सीधी जिले के वनांचल कुसमी के ग्राम पंचायत गोतरा में आयोजित ग्राम चैपाल कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पेसा नियम 2022 के महत्वपूर्ण प्रावधानों को ग्राम वासियों को आसान भाषा में समझाते हुए कहा कि पेसा नियम 2022 के माध्यम से जनजातीय समुदाय को जल, जंगल, जमीन, मजदूरों, महिलाओं व संस्कृति संरक्षण के अधिकार मिले हैं। ये नियम प्रदेश के 89 जनजातीय विकासखण्डों में लागू किए गए हैं। ग्राम चैपाल में एडीजीपी केपी व्यंकटेश्वर राव, कलेक्टर साकेत मालवीय सहित अन्य अधिकारीगण व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
03. नल जल योजना के कार्यों तथा नल जल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना है। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के हर घर में नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य है। जल जीवन मिशन में स्वीकृत नल जल योजनाओं के निर्माण कार्य समय सीमा में पूरा कराएं। कंदैला समूह नल जल योजना का कार्य 31 जनवरी तक हर हाल में पूरा कराएं। इसका 18 फरवरी को लोकार्पण किया जाएगा।
04. मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुपालन में बैकुण्ठपुर को उप तहसील बनाया गया है। अतः आदेश दिया है कि सिरमौर तहसील के बैकुण्ठपुर में उप तहसील कार्यालय खोला जाय। उप तहसील बैकुण्ठपुर में 28 पटवारी हल्कों में शामिल कुल 66 ग्राम शामिल रहेंगे। जिसमें कि 28 ग्राम पंचायतें व एक नगरीय निकाय समाहित उप तहसील कार्यालय नगर परिषद बैकुण्ठपुर के सामुदायिक भवन का एक कमरा व हॉल होगा।
05. संभागायुक्त अनिल सुचारी 7 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे से कमिश्नर कार्यालय रीवा में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों की समीक्षा करेंगे। बैठक में कमिश्नर-कलेक्टर्स कान्फ्रेंस में स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य, नगरीय प्रशासन, सामाजिक न्याय तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के बिन्दुओं की समीक्षा की जाएगी।
06. जैविक खेती से खर्चा घटने के साथ परिवार हुआ स्वस्थ आत्मा परियोजना के तहत वर्ष 2021-22 में राजेश को जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक का पुरस्कार मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदान किया गया.
07. म.प्र. डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़करदुग्ध उत्पादन से कुसुमकली ने सवारा अपने बच्चों का जीवन
08. जवाहर नवोदय विद्यालय सिरमौर में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए करें ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 31 जनवरी 2023.
09. चार्टर्ड एकाउंटेंट आशीष ने शुरू की खेती सब्जी एवं मशरूम का उत्पादन कर बने लखपति