Home Uncategorized आदिवासियों के विरोध में शामिल हुए रतलाम कलेक्टर: जिला बदर की कार्रवाई को चुनौती

आदिवासियों के विरोध में शामिल हुए रतलाम कलेक्टर: जिला बदर की कार्रवाई को चुनौती

0

रतलाम में सोमवार को, आदिवासी समुदाय के सदस्यों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया, जो दो व्यक्तियों के खिलाफ जिला प्रशासन की क्रियावली के खिलाफ था। विभिन्न गाँवों से इकट्ठे हुए लोग धरने  पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे। घटित हंगामे को देखकर कलेक्टर ने अपने कार्यालय से बाहर निकलकर प्रदर्शनकारियों से संवाद किया। उन्होंने उन्हें उनकी चिंताओं को समझाने के लिए अदालत में अपील करने का सुझाव दिया, जिससे प्रदर्शन शांतिपूर्ण रूप से समाप्त हो सका।

Watch this video:

Follow this Facebook page:https://www.facebook.com/thekhabardarnews?mibextid=ZbWKwL

image 112

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले दो व्यक्तियों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की थी, जिनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था। विरोध करने वाले लोगों ने बताया कि हम यहां पर कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपने आए हैं।

इस दौरान, लोगों के हाथों में कुछ पोस्टर थे जिनमें लिखा था, ‘न लोकसभा और न विधानसभा, सबसे बड़ी ग्राम सभा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version