छिबोरा मौसमी बारिश की वजह से लोगों को इस मौसम में होने वाली तपिश से बेहद राहत मिली। थोड़ा रिमझिम से मौसम सुहाना बना है, लेकिन यह अखरने वाली बात है कि जरा सी बारिश ने ही बिजली व्यवस्था को हिला दिया। रिमझिम में ही देवमऊ साहित कई ग्राम में बिजली आपूर्ति बाधित।
बिजली कंपनी ने पिछले दो महीने में बिजली कटौती कर मेंटेनेंस किया था। लेकिन इसके बाद भी स्थिति यह है कि बार-बार फाल्ट होते हैं। जरा सी हवा तेज चली या फिर बारिश हुई तो कई गांव अंधेरे में डूब जाते हैं।जेई साहब ही है अपना मोबाइल बंद करके हितग्राहियों की सेवा करने मे नंबर 1 है?
ग्रामीण क्षेत्रों मे पुराने बिजली के पोल और क्षतिग्रस्त विद्युत तार है, जो लंबे समय से मेंटेनेंस के अभाव मे बार-बार खराब होते रहते हैं।