विकास यात्रा के 15वें दिन सात गांवों में निकली विकास यात्रा सतना रामपुर बघेलान विधानसभा अंतर्गत 15वें दिन की विकास यात्रा ने 7 गांवों का भ्रमण कर के, मध्यप्रदेश शासन की कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार ग्रामीणजनों के बीच किया गया । साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। 15वें दिन की विकास यात्रा के अवसर पर विधायक विक्रम सिंह ने ग्राम पंचायत खेरिया कोठार में 10 लाख रुपये लागत के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया और 5 लाख रुपये लागत की शासकीय उचित मूल्य दुकान का लोकार्पण किया गया। इसी प्रकार सोनौरा में 4 लाख 62 हजार लागत की बाउण्ड्रीवाल का भूमिपूजन तथा इटमा कोठार में 11 लाख रुपये लागत के आंगनवाड़ी भवन का भूमिपूजन एवं 13 लाख के सामुदायिक भवन और 5 लाख लागत के स्टाप डैम का लोकार्पण भी किया गया।
विधायक श्री सिंह ने खेरिया कोठार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेश भर में निकाली जा रही विकास यात्राएँ जनजीवन को समृद्ध और बेहतर बनाने का अभियान है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर आमजन को विकास कार्यों की जानकारी देने तथा ग्रामीणों को शासन की जन-हितैषी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में विकास यात्राएँ निकाली जा रही हैं। विकास यात्राओं में जनजीवन को बेहतर और खुशहाल बनाने के लिए विभिन्न योजना में राज्य सरकार द्वारा सौगातें दी जा रही हैं। विकास यात्रा जन-कल्याणकारी सौगातों की यात्रा है। विधायक श्री सिंह ने विकास यात्रा के दौरान ग्रामीण जनों को शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन को सुलभ, समृद्ध और बेहतर बनाने को कहा।