Notice: fwrite(): Write of 1228 bytes failed with errno=122 Disk quota exceeded in /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php on line 42
Ram Mandir Opening: प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर एमपी में सियासत हुई राममय, जश्न में डूबे बीजेपी और कांग्रेस नेता - Thekhabardar
Home Uncategorized Ram Mandir Opening: प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर एमपी में सियासत हुई राममय, जश्न में डूबे बीजेपी और कांग्रेस नेता

Ram Mandir Opening: प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर एमपी में सियासत हुई राममय, जश्न में डूबे बीजेपी और कांग्रेस नेता

0
image 180

Ramlala Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल बना हुआ है. राम मंदिर के उद्घाटन ने पूरे देश को भगवा रंग में रंग दिया है. एमपी में सियासत भी राममय हो गई.

Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा ने पूरे देश को राम के रंग में रंग दिया है. मध्य प्रदेश में तो सियासत भी राममय हो गई. बीजेपी के साथ कांग्रेस के नेताओं ने भी राम की आराधना में हिचक नहीं दिखाई. राजधानी भोपाल से लेकर शहरों और गांव की गलियों में राम के नारे गूंजते रहे. मंदिरों-देवालयों से लेकर घरों तक में सुंदरकांड हुआ तो इमारतों को दूधिया रोशनी से नहलाया गया. जमकर आतिशबाजी का दौर भी चला. बाजारों में जगह-जगह भगवा पताकाएं लहराती रही तो सड़कों पर रैलियां का दौर चला.

बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में रामधन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. सभी ने हनुमान चालीसा, राम रक्षा स्त्रोत का पाठ किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ओरछा पहुंचे और उन्होंने राम राजा के दरबार में विशेष पूजा अर्चना की. इसी तरह भोपाल के करुणा धाम आश्रम में पहुंच कर प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने भजन, कीर्तन और रामायण पाठ में हिस्सा लिया.

Ram Mandir Opening: प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर एमपी में सियासत हुई राममय, जश्न में डूबे बीजेपी-कांग्रेस नेता

आईएएनएसUpdated at: 22 Jan 2024 11:04 PM (IST)

FOLLOW US: 

Join us on:WhatsappTelegram

Ramlala Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल बना हुआ है. राम मंदिर के उद्घाटन ने पूरे देश को भगवा रंग में रंग दिया है. एमपी में सियासत भी राममय हो गई.

मोहन यादव (फाइल फोटो) ( Image Source : PTI )

NEXTPREV

Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा ने पूरे देश को राम के रंग में रंग दिया है. मध्य प्रदेश में तो सियासत भी राममय हो गई. बीजेपी के साथ कांग्रेस के नेताओं ने भी राम की आराधना में हिचक नहीं दिखाई. राजधानी भोपाल से लेकर शहरों और गांव की गलियों में राम के नारे गूंजते रहे. मंदिरों-देवालयों से लेकर घरों तक में सुंदरकांड हुआ तो इमारतों को दूधिया रोशनी से नहलाया गया. जमकर आतिशबाजी का दौर भी चला. बाजारों में जगह-जगह भगवा पताकाएं लहराती रही तो सड़कों पर रैलियां का दौर चला.

बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में रामधन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. सभी ने हनुमान चालीसा, राम रक्षा स्त्रोत का पाठ किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ओरछा पहुंचे और उन्होंने राम राजा के दरबार में विशेष पूजा अर्चना की. इसी तरह भोपाल के करुणा धाम आश्रम में पहुंच कर प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने भजन, कीर्तन और रामायण पाठ में हिस्सा लिया.

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कांग्रेस नेताओं ने मनाया जश्न

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी राजधानी के झरनेश्वर हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने महाआरती में हिस्सा लिया और सुंदरकांड का पाठ किया. प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अमित शर्मा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा के उप नेता हेमंत कटारे के अलावा पूर्व मंत्री पीपी शर्मा और पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने हिस्सा लिया. इसके अलावा राज्य के बीजेपी के अलावा कई कांग्रेस नेताओं और उनके परिवारों को अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रण आया. कांग्रेस के पूर्व विधायक निलय डागा तो अपनी पत्नी के साथ प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में हिस्सा लेने अयोध्या पहुंचे.

बता दें कि अयोध्या में आज यानी 22 जनवरी को करीब साढ़े बारह बजे राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. जिसके बाद करीब 500 साल बाद रामलला मंदिर में विराजमान हुए. रामलला की नई मूर्ति कर्नाटक स्थित मैसूर निवासी अरुण योगीराज ने बनाई है. इस प्रतिमा को गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा की वैदिक क्रियाओं के दौरान स्थापित किया गया. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेता और गणमान्य पहुंचे. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल दिखा. तो वहीं एमपी में राजनीति पार्टियां भी राममय हो गईं. 

शेर सिंह ✍️✍️

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version

Notice: fwrite(): Write of 1228 bytes failed with errno=122 Disk quota exceeded in /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php on line 42

Fatal error: Uncaught wfWAFStorageFileException: Unable to verify temporary file contents for atomic writing. in /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php:51 Stack trace: #0 /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php(658): wfWAFStorageFile::atomicFilePutContents() #1 [internal function]: wfWAFStorageFile->saveConfig() #2 {main} thrown in /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php on line 51