ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
रायपुर में इन दिनों बागेश्वर धाम सरकार की रामकथा का आयोजन हो रहा है।जिसके लिए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रामकथा करने पहुंचे। इन सबके बीच उनका एक वीडियो वाइरल हुआ जिसमे वो कह रहे है की , छत्तीसगढ़ राज्य में धर्मांतरण के मामले बढ़े हैं। जबकि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने दावा किया है, कि प्रदेश में धर्मांतरण का कार्य नहीं हो रहा। इसी बयान को लेकर विवाद छिड़ गया है, आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने धीरेन्द्र शास्त्री को अपनी बात को साबित करने का चैलेंज दिया है। बीते दिनो भी धीरेंद्र शास्त्री को नागपुर में अंधविश्वास निर्मूलन संस्था की ओर से भी चैलेंज किया गया है।
आबकारी मंत्री लखमा ने कहा कि ‘उसको कहां से सपना आया, यह वही बाबा है जिन्हें नागपुर में चुनौती दी गई थी, हम पूरी सच्चाई और कसम के साथ कहते हैं कि अगर आप महाराज और पंडित हैं तो मेरे साथ बस्तर आएं, कल परसों में कोई धर्मांतरण होता है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा और वे पंडिताई छोड़ दें। इन्हें नागपुर में चुनौती दी गई है। अभी कोर्ट में जाने वाले हैं’।