Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Politics : रीवा में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को नहीं मिल रहे प्रत्याशी, पीछे हट रहे नेता

Politics : रीवा में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को नहीं मिल रहे प्रत्याशी, पीछे हट रहे नेता

0
Politics : रीवा में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को नहीं मिल रहे प्रत्याशी, पीछे हट रहे नेता
The Khabardar News

रीवा में विधानसभा चुनाव में मिली पराजय और अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा से भाजपा के पक्ष में बने माहौल से कांग्रेस नेता चुनाव लड़ने के मूड में नहीं है।

रीवा लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को रीवा में प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं। अधिकतर नेता चुनाव लड़ने से मना कर रहे हैं। कांग्रेस प्रयास कर रही है कि रीवा से महापौर अजय मिश्रा बाबा या फिर विनोद शुक्ला में से किसी एक को रीवा से चुनाव लड़ाया जाए। अजय मिश्रा और विनोद शुक्ला दोनों ही धनाढ्य है इसलिए कांग्रेस चाहती है कि ऐसे व्यक्ति को टिकट दी जाए, जो चुनाव का खर्च उठाने में सक्षम हो। वे यह भी नहीं चाहते कि हार का ठीकरा उनके सिर पर फूटे। रीवा में राजेंद्र शर्मा ने हाथ खींचा, अब नया चेहरा लाने की तैयारी रीवा में कांग्रेस के पास कोई चर्चित चेहरा नहीं है। कांग्रेस के नेताओं-कार्यकर्ताओं में उत्साह नहीं दिखाई दे रही है। दरअसल, पिछले दो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का लोकसभा में प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा है। 2014 में दो सीट मिली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version