परिवहन मंत्रालय के गजट नोटिफिकेशन के अनुसार पन्ना कलेक्टर और उनकी डीपीओ पत्नी को फ्लैशर बत्ती लगाने की पात्रता नहीं है। इसके बाद भी कलेक्टर के रसूख के चलते उनकी पत्नी वाहन में फ्लैशर लाइट और हूटर लगाकर नियमों की धज्जियां उड़ा रही हैं। हैरत की बात यह है कि पन्ना कलेक्टर को एलाट किए गए गनर भी डीपीओ के साथ सेवा में रहता है, ऐसे में सवाल उठता है कि पन्ना कलेक्टर की पत्नी के द्वारा बिना नम्बर के निजी वाहन में फ्लैशर लाइट और हूटर का उपयोग कैसे किया जा रहा है। कानून के पालन का पाठ पढ़ाने वाले अफसरों के द्वारा खुद नियमों का पालन नहीं करने से जिले में प्रशासन की जमकर किरकिरी हो रही है।