Home मध्यप्रदेश PANNA : सरपंच चुनाव की मतगणना आज, देखे पन्ना की प्रमुख खबरे...

PANNA : सरपंच चुनाव की मतगणना आज, देखे पन्ना की प्रमुख खबरे इस रिपोर्ट में

0

पन्ना म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा पन्ना संभाग अंतर्गत अजयगढ़, अजयगढ़ क्रमांक-2, देवेन्द्रनगर, गुनौर, पन्ना ग्रामीण और सलेहा वितरण केन्द्र की विद्युत बिलों के अधिक बकाया राशि वाली ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए जाएंगे। 9 से 20 जनवरी तक आयोजित शिविर में विद्युत संबंधी शिकायतों का निराकरण भी होगा। प्रत्येक वितरण केन्द्र की 10-10 ग्राम पंचायत में शिविर लगेगा। कार्यपालन यंत्री प्रशांत वैद्य ने विद्युत उपभोक्ताओं से शिविर में शामिल होकर विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण कराने की अपील की है।

image 60

पन्ना जिले की चार ग्राम पंचायत में रिक्त सरपंच पद के लिए ईव्हीएम से मतदान संपन्न करवाया गया था। सुबह 8 बजे से विकासखण्ड स्तर पर सरपंच पद की मतगणना शुरू होगी। पन्ना विकासखण्ड के लिए तहसील कार्यालय पन्ना, पवई विकासखण्ड के लिए जनपद पंचायत कार्यालय पवई और गुनौर विकासखण्ड के लिए शासकीय महाविद्यालय गुनौर में मतगणना स्थल बनाया गया है। गत 5 जनवरी को पन्ना विकासखण्ड की ग्राम पंचायत रानीपुरा, पवई विकासखण्ड की ग्राम पंचायत राजपुर और गुनौर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बिल्हा सुरदहा एवं नचनौरा में सरपंच पद के उप चुनाव के लिए मतदान हुआ था। इसके अलावा पंच के 74 पद के लिए भी मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई थी। पंच पद के लिए मतदान उपरांत मतदान केन्द्र स्तर पर मतगणना पूरी कर ली गई थी, जबकि सारणीकरण और परिणाम की घोषणा 11 जनवरी को की जाएगी।

जनजातीय कार्य विभाग द्वारा अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को शिक्षण सत्र 2022-23 की छात्रवृत्ति के आवेदन एम.पी. टास पोर्टल पर जमा करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2023 तक निर्धारित की गई हैं। जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों से कहा गया है कि वह अपनी शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति के नवीन आवेदन एवं नवीनीकरण छात्रवृत्ति आवेदन समय सीमा में पोर्टल पर दर्ज करवाया जाना सुनिश्चित करें।

राज्य शासन द्वारा पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवकों को जापान में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना तैयार की गयी है। इसके तहत युवाओं का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने पर नियोक्ता की मांगानुसार युवाओं को 3 से 5 वर्ष के लिए जापान भेजा जाएगा। विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण के लिए सीट उपलब्ध हैं, जिसमें मेन्युफेक्चिरिंग 40 सीट, कंस्ट्रक्शन 40 सीट, हॉस्पिटेलिटी केयर वर्कर 80 सीट, एग्रीकल्चर 40 सीट है। इसमें आयु सीमा 18 से 30 वर्ष रखी गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 सायं 5 बजे तक है। आवेदन सहायक संचालक, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कार्यालय में जमा किया जा सकेगा। आवेदन वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वी.एस. उपाध्याय के द्वारा गत दिवस उप स्वास्थ्य केंद्र तारा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज और पवई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य संस्थाओं के लैब, जनरल वार्ड, मेटरनिटी वार्ड, एनआरसी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। डॉ. उपाध्याय द्वारा विभागीय योजनाओं जननी सुरक्षा, प्रसूति सहायता एवं सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की गई। खंड चिकित्सा अधिकारी सहित समस्त कर्मचारियों को सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों के समय सीमा में भुगतान एवं शिकायतों के संतुष्टिपूर्वक बंद कराने के निर्देश दिए गए। संस्था में आयोजित नसबंदी शिविरों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। साथ ही अनमोल पोर्टल, टीकाकरण में शत प्रतिशत उपलब्धि के निर्देश भी दिए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version