MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है. कमलनाथ के करीबी नेता ने पार्टी का दामन छोड़ दिया. इससे पहले नरेंद्र सलूजा भी कांग्रेस छोड़ चुके हैं.
MP News: लोकसभा चुनाव से महज कुछ महीने पहले कांग्रेस को मध्य प्रदेश में एक बड़ा सियासी झटका लगा है. कांग्रेर के पूर्व मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय यादव ने रविवार (4 फरवरी) को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. अजय यादव का शुमार पूर्म मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों में होती थी.
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के सामने अजय यादव ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. बकौल उनके वह बीजेपी की रीति नीति, केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनहितैषी नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन की है. इस मौके पर मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के पूर्व उपाध्यक्ष और पूर्व प्रवक्ता अजय सिंह यादव के अलावा वरिष्ठ पत्रकार, आईआईटी कानपुर की एलुमनाई डॉ. वनिता श्रीवास्तव ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी नेताओं ने उनका अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया.
विधानसभा चुनाव के दौरान दिया इस्तीफी
अजय यादव की गिनती कांग्रेस में कमलनाथ के करीबियों में रही है. वे कांग्रेस के प्रवक्ता व मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष रहे हैं. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार नहीं बनाया, तो उन्होंने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा. उसके बाद अब उन्होंने कांग्रेस में वापसी करने की बजाय बीजेपी की सदस्यता ली.
कांग्रेस पर अजय यादव ने लगाए ये आरोप
यादव का कहना है कि कांग्रेस ने हमेशा पिछड़े वर्ग की उपेक्षा की है और हमेशा बहुसंख्यक वर्ग की भावनाओं को आहत किया है. राम मंदिर के लोकार्पण के समारोह का आमंत्रण ठुकराकर कांग्रेस ने देश के बहुसंख्यक वर्ग की भावनाओं को आहत किया. वर्तमान में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास संभव है और बीजेपी की रीति नीति से प्रभावित होकर ही मैंने बीजेपी की सदस्यता ली है.
कांग्रेस के नेता भी छोड़ चुके हैं दामन
गौरतबल हो कि इससे पहले कमलनाथ के मीडिया समन्वयक रहे नरेंद्र सलूजा ने भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ने का सिलसिला गति पकड़ने लगा है.