लोकसभा चुनाव को लेकर छिंदवाड़ा समेत छह सीटों पर पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं। इन सीटों पर पर्यवेक्षक टिकट के लिए रायशुमारी कराएंगे।
भाजपा लोकसभा की तैयारी में जुट गई है। चुनाव की रणनीति को लेकर पार्टी में बैठकों का दौर जारी है। इस बीच पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर छिंदवाड़ा समेत छह सीटों पर पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं। इन सीटों पर पर्यवेक्षक टिकट के लिए रायशुमारी कराएंगे। इनमें विधानसभा चुनाव लड़ने वाले पांच सांसदों की सीटें भी शामिल हैं। भाजपा ने मुरैना में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और दमोह में जगदीश देवड़ा को पर्यवेक्षक बनाया है। इसके अलावा छिंदवाड़ा के लिए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विनोद गोटिया को जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं, गोपाल भार्गव और इंदर सिंह परमार को जबलपुर की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसमें विधायक का चुनाव लड़ने वाले सांसदों की पांच सीट मुरैना, दमोह, सीधी, जबलपुर और होशंगाबाद शामिल हैं। इसके अलावा कांग्रेस के कब्जे वाली छिंदवाड़ा सीट पर भी पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सांसदों की सीटों पर पार्टी प्रत्याशी की तलाश कर रही है। वहीं, छिंदवाड़ा सीट को जीतने के लिए पार्टी रणनीति बनाकर आगे बढ़ रही है।
इन सीटों पर पर्यवेक्षक हुए नियुक्त
छिंदवाड़ा- कैलाश विजयवर्गीय, विनोद गोटिया
दमोह- जगदीश देवड़ा, आलोक संजर
मुरैना- राजेन्द्र शुक्ल, हेमंत खंडेलवाल
सीधी- अजय विश्नोई, संपतिया उईके
जबलपुर- गोपाल भार्गव, इंदर सिंह परमार
होशंगाबाद – राकेश सिंह, अर्चना चिटनिस
: नितिन तिवारी (सचिन)
Follow Facebook Page : http://facebook.com/thekhabardarnews
Follow Instagram Account : http://instagram.com/thekhabardarnews
Follow Youtube Channel : http://youtube.com/thekhabardarnews