Home मध्यप्रदेश MP News: इंदौर में 23 करोड़ की लागत से बनकर लता मंगेशकर...

MP News: इंदौर में 23 करोड़ की लागत से बनकर लता मंगेशकर ऑडिटोरियम तैयार, कल CM मोहन यादव कर सकते हैं उद्घाटन

0
image 17

(इंदौर में बना लता मंगेशकर ऑडिटोरियम)

Indore News: मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा ऑडिटोरियम 23 करोड़ की लागत के साथ इंदौर में बनकर तैयार हो चुका है. स्वर कोकिला लता मंगेशकर की पुण्यतिथि पर इसका उद्घाटन 6 फरवरी को सीएम मोहन यादव कर सकते हैं.

Indore New Auditorium: इंदौर के पश्चिम क्षेत्र को एक नए ऑडिटोरियम की सौगात मिलने जा रही है. दरअसल इसी महीने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस ऑडिटोरियम का शुभारंभ कर सकते हैं. इंदौर विकास प्राधिकरण ने ऑडिटोरियम का निर्माण किया है और यह ऑडिटोरियम तमाम सुविधाओं से सुसज्जित है. हाल ही में इंदौर विकास प्राधिकरण ने इसका काम पूरा किया है. इसमें कुछ बिजली के उपकरणों को लगाना शेष था जो काम हो चुका है. बहुत जल्द मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इसका शुभारंभ करने जा रहे हैं. शुभारंभ के बाद इंदौर में पश्चिम क्षेत्र में यह ऑडिटोरियम कला प्रेमियों के लिए सबसे बड़ी सौगात मिलने जा रही है. 

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के बचपन से लेकर आखिरी समय तक के फोटो इस ऑडिटोरियम में लगाए गए हैं. राजेंद्र नगर क्षेत्र में इस ऑडिटोरियम का निर्माण किया गया है, जो इंदौर का पश्चिम क्षेत्र है. आपको बता दें कि करीब 16 साल पहले ऑडिटोरियम की बिल्डिंग बन चुकी थी, लेकिन उस समय इसको अधूरा बनाकर छोड़ दिया गया था. वहीं लता मंगेशकर के निधन के बाद इंदौर विकास प्राधिकरण ने लता के नाम पर इसे तैयार करने का प्रस्ताव पास किया था. ऑडिटोरियम को लोग निहार सके इसके लिए यहां पर एक म्यूजियम भी बनाया गया है. जिसमें लता मंगेशकर के जन्म से लेकर मृत्यु तक के फोटो लगाए गए हैं. प्रवेश करने पर यह सारा नजारा एक गैलरी की तरह नजर आता है.

Subscribe channel ________Https://thekhabardar.com

✍️✍️ SHERSINGH KUSTWAR

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version