Home विन्ध्य प्रदेश Rewa MP के 53वें जिले मऊगंज के गठन का आदेश जारी:अजय श्रीवास्तव बने पहले कलेक्टर और वीरेन्द्र जैन पहले एसपी

MP के 53वें जिले मऊगंज के गठन का आदेश जारी:अजय श्रीवास्तव बने पहले कलेक्टर और वीरेन्द्र जैन पहले एसपी

0
MP के 53वें जिले मऊगंज के गठन का आदेश जारी:अजय श्रीवास्तव बने पहले कलेक्टर और वीरेन्द्र जैन पहले एसपी

चुनाव के पहले शिवराज सरकार ने 53वें जिले मऊगंज के गठन को लेकर रविवार को अधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी। राजस्व विभाग ने राज्यपाल के नाम से आदेश जारी किया है। नए जिले में 3 तहसीलों को शामिल किया है। अधिकारिक आदेश के कुछ घंटों बाद ही एसपी और कलेक्टर की भी पोस्टिंग के आदेश जारी हो गए।

जॉइनिंग से पहले ही बदला कलेक्टर का आदेश

प्रदेश सरकार ने रीवा जिले की तीन तहसीलों को अलग कर बनाए गए नए जिले मऊगंज में कलेक्टर की जॉइनिंग से पहले ही आदेश बदल दिया। रविवार शाम आदिम जाति क्षेत्रीय योजनाएं की संचालक सोनिया मीणा को मऊगंज का कलेक्टर बनाया गया था, लेकिन रात करीब 10:00 बजे आदेश परिवर्तित कर अजय श्रीवास्तव को मऊगंज का कलेक्टर बनाया गया है।

अजय श्रीवास्तव वर्तमान में आदिवासी विकास विभाग में अपर आयुक्त अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम में प्रबंध संचालक हैं। वहीं, जबकि आठवीं बटालियन छिंदवाड़ा के तैनात कमांडेंट वीरेंद्र कुमार जैन को एसपी बनाया गया है। 15 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम नए जिले मऊगंज में ध्वजारोहण करेंगे।आदेश के मुताबिक अब मऊगंज जिला बनने के बाद रीवा जिले में 9 तहसीलें शेष बची हैं। इनमें हुजूर, हुजूरनगर जवा, त्योंथर, रायपुर कर्चुलियान गुढ़, सिरमौर, सिमरिया और मनगंवा बाकी बचेंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 महीने पहले नए मऊगंज जिले की घोषणा की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version