झोंकमती माता मंदिर एवं प्रपात क्षेत्र का पर्यटक क्षेत्र के रूप में होगा विकास – कलेक्टर
मऊगंज – कलेक्टर अजय श्रीवास्तव द्वारा जिले के हनुमना विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मझिगवां स्थित गौशाला का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर द्वारा किए गए निरीक्षण दौरान गौशाला में 120 गाय पाई गई वहीं गौशाला में बेहतर व्यवस्था पाई गई। गौशाला साफ सुथरी मिली । गौशाला में गौवंश की सुरक्षा हेतु दो की संख्या में चरवाहे सेवा दे रहे हैं। कलेक्टर के निरीक्षण दौरान जनपद सीईओ एवं स्थानीय सरपंच तथा कई अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान स्थानीय सरपंच द्वारा कलेक्टर श्री श्रीवास्तव को बताया गया कि दोनों चरवाहे गायों को लेकर चराने के लिए है। गौशाला के पास पानी की व्यवस्था यहां पर नहीं है। जिस पर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा पीएचई विभाग से बात कर गौशाला के पास पानी की व्यवस्था कराए जाने का आश्वासन दिया गया। उन्होंने कहा कि गोवंशों की बेहतर व्यवस्था हेतु अच्छी व्यवस्था की जाएगी जिससे गौवंशों को चारा पानी के लिए परेशानी न हो।
कलेक्टर ने झोकमती माता के किए दर्शन
हनुमना जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझिगवां गौशाला के पास झोंकमती माता का मंदिर हैं जो एक गुफा टाइप की है। और बहुत पुरानी है बहुत ऐतिहासिक है यहां बड़ी संख्या में यूपी और एमपी के श्रद्धालु इकट्ठे होते है काफी बड़ी भीड़ होती है। जहां पहुंचकर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने देवी माता का दर्शन कर क्षेत्र के सुख शांति का आशीर्वाद लिया।
झरने का लिया जायजा –
मंदिर के पास ही स्थित पुराना झरना जिसका बारिश मे बहुत ही मनमोहक दृश्य होता है। इसी झरने से निकलकर एक नाला बनता है और आगे चलकर उसमें बहुत अच्छा जलप्रपात बनता है। जिसका भी कलेक्टर द्वारा बारीकी से निरीक्षण किया गया और जनपद सीईओ हनुमना को निर्देश दिए कि जो झरना है उससे निकलने वाले नाले में हर आधा किलोमीटर में स्टॉप डैम या चेक डैम ऐसे बनाया जाए सीरीज में ताकि लगातार बारिश का पानी रुकता रहे और लगातार अधिक बारिश के पानी का प्रवाह इसमें बना रहे। और आवश्यकता अनुसार पानी का भराव हो सके। डैम में पानी भरने से स्थानीय स्तर पर बेहतर पानी सुलभ होगा पशु पक्षियों से लेकर पर्यटकों के लिए बेहतर पानी सुलभ हो सके। उन्होंने बताया कि इस स्थान पर पर्यटकों की काफी भीड़ होती है इसको हम टूरिस्ट स्पॉट के रूप में डेवलप करेगे । जो पर्यटकों के लिए या श्रद्धालुओं के लिए पीने का पानी हैं और बेहतर व्यवस्था के साथ शेड एवं शौचालय वगैरह डेवलप किया जावेगा।
:अनुपम अनूप