मऊगंज। अयोध्या में 22 जनवरी को प्रस्तावित भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम के तारतम्य में शासन के निर्देशों के अनुसार मऊगंज जिले में भी सभी मंदिरों की साफ सफाई के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत हाटा शिव मंदिर में जनप्रतिनिधियों एवं जनपद पंचायत के अन्य कर्मचारियों एवं समाजसेवियों के साथ श्रमदान कर सफाई की। इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ अजय सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हनुमना , राजेश मेहता विधायक प्रदीप पटेल, स्वच्छ भारत मिशन से बीसी सच्चिदानंद द्विवेदी के निर्देश पर स्वच्छाग्रही संघ अध्यक्ष हनुमना विरेन्द्र तिवारी , ग्राम पंचायत हाटा स्वच्छाग्रही राजकुमार नामदेव ग्राम पंचायत हाटा सरपंच महेंद्र सिंह, सचिव रामदरश जायसवाल , रोजगार सहायक उचित मूल्य की दुकान संचालक , हायर सेकेण्डरी स्कूल हाटा प्राचार्य शिवकुमार शुक्ला ,सहित जनप्रतिनिधियों ने भी मंदिर परिसर की सफाई के लिए श्रमदान किया।
कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि 22 जनवरी को आयोजित होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तारतम्य में शासन के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी दीपावली पर जैसे दीपोत्सव
मनाते हैं इस तरह उत्साह पूर्वक सभी समाज के लोगों को समाहित करते हुए दीपावली जैसे उत्साह का वातावरण बनाना है। साफ सफाई दीपदान भजन एवं कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे । भगवान श्री राम से संबंधित विषय वस्तुओं पर परिचर्चा, वाद विवाद, निबंध प्रतियोगिताएं, भजन कीर्तन एवं मानस प्रतियोगिताओं के आयोजन भी किए जा रहे हैं। 21 जनवरी तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा और इसके बाद 21 से 26 जनवरी तक सभी देवालयों शासकीय कार्यालयों में रोशनी की जाएगी। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों मंदिरों के पुजारियों एवं श्रद्धालुओं तथा आम जनमानस से आग्रह किया कि सभी की सहभागिता से दीपोत्सव जैसा हर्षोल्लास पूर्वक कार्यक्रम मनाया जाए। समारोह में भजन, कीर्तन, मानस प्रतियोगिता के साथ भंडारे के आयोजन भी कलेक्टर ने शिव पार्वती मंदिर एवं हनुमान मंदिर में दर्शन कर जिले की खुशहाली की प्रार्थना की। मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के द्वारा शौचालय एवं आयुष्मान से संबंधित जानकारी लोगों को बताई गई और ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत में जितने भी पात्र हितग्राही हैं उन सभी का आयुष्मान एवं शौचालय का काम जल्द से जल्द कराएं ।
Home Uncategorized Mauganj News: कलेक्टर के द्वारा आज हाटा के हाटेश्वर नाथ मंदिर का औचक निरीक्षण कर साफ सफाई का निर्देश दिया