मैहर मनीष पटेल के बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने से मैहर की राजनीति गरमाई मैहर विधानसभा क्रमांक 65 मैं इस बार के चुनाव नजदीक आते ही उलटफेर होना शुरू पिछले विधानसभा चुनाव भी मनीष पटेल कई प्रत्याशियों के समीकरण बिगाड़ चुके हैं एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन करने के बाद मनीष पटेल ताल ठोक कर मैदान में उतरने की तैयारी शुरू कर दी पिछले विधानसभा में भी मनीष पटेल ने 2013 में मैहर विधानसभा की चुनाव की राजनीति की शुरुआत की थी जोकि बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ा और 41000 वोट पाकर मैहर की राजनीति में गर्माहट ला दी थी वही उपचुनाव में दोबारा मनीष पटेल को कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया और मनीष पटेल ने लगभग 55000 वोट पाए 2018 के विधानसभा चुनाव मे मनीष पटेल ने एक बार फिर निर्दलीय प्रत्याशी से चुनाव लड़ा और लगभग 35000 वोट मिले मैहर विधानसभा ब्राह्मण एवं पटेल बाहुल क्षेत्र होने के कारण इस बार का चुनाव बहुत ही रोमांचक होने वाला है.