ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
Homeविन्ध्य प्रदेशMaiharMAIHAR NEWS नगर के व्यापारियों की कमर तोड़ रही प्रदर्शनी पर मेहरबान नगर पालिका प्रशासन अगली बार प्रदर्शनी लगी तो व्यापारी करेंगे मुखर विरोध
मैहर। नगर पालिका प्रशासन के सारे कड़े नियम और कायदे सिर्फ नगर की आम जनता के लिए ही हैं। बाहर से आकर हल्का और नकली माल बेचकर नगर में खपाने वाली प्रदर्शनी पर प्रशासन मेहरबान नजर आ रहा है। विश्वस्त सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार 3000/- किराया + 1000/- स्वच्छता शुल्क पर 100×100 का एरिया इन्हे किराये पर दिया गया है। फिलहाल 7 मार्च तक का किराया ही जमा है किराए में बकायदा होली की 2 दिन की छूट दिए जाने की भी खबर है। जबकि नगर पालिका के सर्कुलर में ऐसी छूट का कोई प्रावधान नहीं है। साथ ही मैहर स्टेशन परिसर के सामने लगी हुई यह प्रदर्शनी में सभी मानकों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रहीं है। बच्चों के झूलों का कोई मेंटेनेन्स नही है, वहीं केमिकल युक्त icecream और खराब तेल पर बने भोज्य पदार्थ नगर वासियों का स्वास्थ्य खराब कर रहे हैं। firesafety की बात तो दूर आग बुझाने को एक बाल्टी पानी भी उपलब्ध नही है। क्या प्रशासन द्वारा इनके लिए कोई मानक नही है?? या टेबल के नीचे का खेल चल रहा है।