मैहर माँ शारदा के दर्शन करने हेतु जाने के लिए दामोदर रोपवे कम्पनी के द्वारा लिफ्ट से आने जाने के लिए यात्रियों के लिए सुबिधा उपलब्ध की हैं थी लेकिन रोपवे कम्पनी के द्वारा आये दिन लापरवाही से यात्रियों को परेशानी का कामना करना पड़ता हैं
आज दिनांक 8 जुलाई को रोपवे कम्पनी की लापरवाही फिर से एक बार और देखने को मीली हैं जिसमे से लगभग एक घंटे से रोपवे हवा मे झूलता रहा यात्रियों की सासे थम गयी यात्रीगण भारी मात्र मे फसे हुए थे जिसमे से यात्रियों की ट्रेन का टाइम भी मिस होने वाला था शासन प्रशासन को रोपवे प्रबंधक को ऐसे मौसम मै अलर्ट कर देना चाहिए की रोपवे की टेक्निशियांन खरीबी को दिन मै लगा तार चेक करते रहे जिसमे से दूर दराज से आये हुए यात्रियों को आ सुबिधा ना हो सके क्युकी रोपवे की खराबी होने के करण लम्बी लाइन मे लगे यात्रियों को उनके साथ साथ मे उसने छोटे छोटे बच्चे भी मौजूद रहते हैं जिसमे गैर जिम्मेदार रोपवे प्रबंधक के कारण यात्रियों का यह वार्षात के मौसम मै बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता हैं, इस मामले को नव नियुक्त कार्य पालिका अधिकारी को यह मामले मे नजर डालना अति आवश्यक जरूरी हैं क्युकी रोपवे प्रबंधक की लापरवाही आये दिन आती रहती हैं.