मैहर। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण सतना के कार्यकारी जिला अध्यक्ष महेंद्र पटेल ने स्थानीय विश्राम गृह मैहर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि मैहर विधायक विंध्य की बात करके मैहर की जनता का ध्यान भटकाना चाहते हैं जबकि उनके द्वारा क्षेत्र के विकास पर जितना ध्यान देना चाहिए वह नहीं दिया आपने कहा कि भाजपा सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने मैहर की जनता के साथ धोखा किया है उन्होंने उपचुनाव के समय करोड़ों रुपए की योजनाओं की घोषणा की गई वह सिर्फ कागजों तक सीमित है बरगी नहर का पानी आज तक नहीं आया मैहर को जिला बनाने की घोषणा कागजों तक सीमित रही जबकि प्रदेश में कमलनाथ जी की 15 महीने की सरकार ने किसानों का कर्जा माफ किया वृद्धा पेंशन 300 से बढ़कर ₹600, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि 51000 रूपए की बिजली का बिल 100 यूनिट तक ₹100 में किया लेकिन भाजपा के लोगों ने खरीद फ्ररोत करके कांग्रेस की सरकार गिरा दी भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा है आप ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ जी बनेंगे उन्होंने आगे कहा कि नारी सम्मान योजना के तहत 15 साल प्रतिमाह 500 में सिलेंडर व किसानों का कर्जा माफ के साथ पुरानी पेंशन की बहाली की जाएगी वही 100 यूनिट तक बिजली का बिल माफ 200 यूनिट का बिल लगेगा उन्होंने महंगाई पर सरकार को दोषी ठहराया। इस अवसर पर कोदूलाल पटेल, अमृतलाल पटेल एवं दधिवल पटेल मौजूद रहे।