मैहर – रविवार दोपहर हुई अचानक वारिश के साथ ओले गिरने से किसानों के फसल उत्पादन पर अत्यंत प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है किसानों को गेंहू,चना, सरसों,प्याज, पान की फसल चौपट हो गई है।सोमवार प्रातः काल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने हिनौता कला समेत अन्य प्रभावित गांवों का दौरा किया उसके उपरांत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने एस डी एम् मैहर कार्यालय में एस डी एम प्रतिनिधि को को ज्ञापन सौंपकर उचित मुआवजे की मांग की।ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने इस मौके पर बयान देते हुए किसानों की समस्या पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए नाम मात्र के मुआवजे की बजाय नुकसान का लागत के आधार पर मूल्यांकन कर फसलों की क्षति के अनुपात में मुआवजे की मांग की उन्होंने कहा कि 9 मार्च को कई गांवों में ओला गिरने से किसानों की फसल का काफी नुकसान हुआ था जिसे लेकर पत्र लिखकर समस्या पर विचार की मांग की गई थी पर प्रशासन ने केवल भाजपा नेताओं के साथ फोटो तक ही अपनी कार्यवाही को सीमित रखा।अभी तक किसानों को राहत प्रदान नहीं कि गई।उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को अप्रासंगिक बताते हुए उसने आंशिक सुधार की मांग की जिसमें विकासखंड या तहसील के बजाए किसान के खेत को इकाई के रूप में स्वीकार करने को समय की मांग बताया।प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी दद्दा पार्षद वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद चौरसिया, जिला अध्यक्ष सेवादल अरुण तने मिश्रा, रजनीश शर्मा, पार्षदध्यानेश घई, कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रकांत चौरसिया राजा कुलदीप पाठक पूर्व पार्षद रमेश प्रजापति राज बाबू सिंह युवक कांग्रेस से अखिल मिश्रा सौरभ केसरी विनय पांडे खलील भाई सेवादल से सुनील कोरी मुकेश सेन बद्री कुशवाहा कुंजीलाल कुशवाहा सुरेस कोरी रिंकू बढ़गईया हरबंस तिवारी नसीब खान जानू मास्टर वीरेंद्र नामदेव दिलीप दुबे इमरान प्रदीप.