Home विन्ध्य प्रदेश Maihar MAIHAR अल्ट्राटेक सीमेंट के अधिकारियों रामनिवास उरमलिया की विशेष उपस्थिति में हुआ प्रकरणों का निपटान

MAIHAR अल्ट्राटेक सीमेंट के अधिकारियों रामनिवास उरमलिया की विशेष उपस्थिति में हुआ प्रकरणों का निपटान

0

मैहर। क्षेत्रीय जन कल्याण संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामनिवास उरमलिया द्वारा किसान मजदूर एवं बेरोजगारों के लिए विगत दिनों लगाई गई महापंचायत की सुनवाई के तहत प्रशासन द्वारा तय किए गए समय के मुताबिक 11 फरवरी को अल्ट्राटेक सीमेंट के अधिकारियों ने मैहर के सरलानगर रोड स्थित क्षेत्रीय जन कल्याण संघर्ष समिति कार्यालय पहुंचकर प्राप्त प्रकरणों पर सुनवाई की तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामनिवास उरमलिया की विशेष उपस्थिति में कुल 15 प्रकरणों का निपटान किया गया।
इनकी रही उपस्थिति
अल्ट्राटेक सीमेंट की ओर से एन एस शेखावत एवं विपिन सक्सेना, क्षेत्रीय जन कल्याण संघर्ष समिति के सचिव डॉ. राजकुमार गौतम, रामनिवास उरमलिया यूथ ब्रिगेड के ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद सोनकर, गोलू शुक्ला, विनोद पटेल, राम भगत सेन, राघवेंद्र पटेल, जितेंद्र विश्वकर्मा, पराग द्विवेदी ,सोनू तिवारी, अंकित गौतम ,गुड्डू पयासी गौरैया लखन लाल द्विवेदी सोनवारी,शुभम त्द्विवेदी ,वृंदावन सिंह सहित अनेक बेरोजगार युवा उपस्थित रहे.

image 68


रामनिवास उरमलिया ने प्रशासन एवम् क्षेत्रीय जनों के प्रति जताया आभार
महापंचायत में उठाए गए जनहित के मुद्दों पर सकारात्मक पहल कर संबंधित सीमेंट फैक्ट्रियों को अलग-अलग तीन चरणों में प्रकरणों के निराकरण करने का निर्देश दिए जाने पर कांग्रेस नेता श्री उरमलिया ने अनुविभागीय एसडीएम मैहर के प्रति आभार जताया है तथा जनहित की इस लड़ाई में आयोजित महापंचायत को सफल बनाने मिले क्षेत्रीय जन समर्थन पर संतोष जाहिर करते हुए कहा है कि मेरा पूरा जीवन गरीबों किसानों एवं मजदूरों की सेवा के लिए समर्पित है तथा अन्याय अत्याचार एवं शोषण के विरुद्ध मैं हमेशा लड़ाई लड़ता रहूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version