Home देश MADHYAPRADESH : ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर, इंदौर में आयोजित ‘यूथ प्रवासी दिवस’ कार्यक्रम

MADHYAPRADESH : ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर, इंदौर में आयोजित ‘यूथ प्रवासी दिवस’ कार्यक्रम

0

मैं मध्यप्रदेश की 8.50 करोड़ जनता की ओर से आप सभी का हृदय से स्वागत और अभिनंदन करता हूं। यह स्वागत केवल शब्दों में नहीं है, यह स्वागत आत्मीय है, यह स्वागत भावनात्मक है। उन भावनाओं का प्रकटीकरण आप इंदौर की सड़कों पर देख रहे हैं : CM

मध्यप्रदेश नई संभावनाओं से भरा हुआ है। प्रदेश प्रोग्रेसिव नीतियों के साथ अपने सभी प्रवासी भारतीयों का स्वागत करता है। हमने न केवल दिल के दरवाजे नहीं खोले बल्कि इंदौर के लोगों ने तो घरों के दरवाजे भी खोल दिए। हम अपने अतिथियों के सत्कार में लगे हैं: CM

मुख्यमंत्री से इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में यूएई से पधारे भवन इंटरप्राइजेज के फाइनेंशियल एडवाइजर श्री अनिल के नाहर ने भेंट कर मध्यप्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश संबंध में चर्चा की।

image 51

मुख्यमंत्री से इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में यूके से पधारे FUTBALLFANAPP के संस्थापक व सीईओ श्री अमित सिंह राठौर ने भेंट कर मध्यप्रदेश में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में निवेश के संबंध में चर्चा की।

मुख्यमंत्री से इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में सऊदी अरब की अलवोस्टा कंपनी के सीईओ श्री साजन लतीफ ने भेंट कर सूचना प्रौद्योगिकी, चिकित्सा, पर्यटन, कार्गो शिपिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश के संबंध में चर्चा की।

अपना मध्यप्रदेश अद्भुत है। यहां महाकाल महालोक है, जिसकी छठा अद्भुत है। यहां बाबा महाकाल जी, ओंकारेश्वर जी दो-दो ज्योतिर्लिंग, 3 वर्ल्ड हेरिटेज, 11 टाइगर पार्क हैं। मध्यप्रदेश टाइगर स्टेट,लेपर्ड स्टेट, वल्चर स्टेट है और अब तो चीता स्टेट भी बन गया है: CM

माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत दुनिया को दिशा दिखा रहा है। आने वाले वर्षों में भारत को ज्ञान शक्ति, अर्थशक्ति और आत्मनिर्भर शक्ति बनाने के लिए इनोवेशन एवं टेक्नोलॉजी जरूरी है: CM

युवा वह नहीं है जिसकी उम्र 15 से 35 साल की होती है। युवा वह है जिसके पैरों में गति होती है, सीने में आग होती है, आंखों में सपने होते हैं। युवा वह है जो उन सपनों को साकार कर के ही चैन की सांस लेता है: CM

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version