खनौरी बॉर्डर पर पुलिस द्वारा किसानों के ऊपर गोलियां, इंजेक्शन मोर्टार, आंसू गैस के गोले बरसाए गए, जींद-पटियाला पर खनौरी बॉर्डर पर पंजाब-हरियाणा के 70 से अधिक किसान घायल हो चुके हैं, हरियाणा के सभी किसान साथियों के साथ अक्षय नरवाल शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे आंदोलन करना हम सब का अधिकार है और संविधान में भी लिखा गया है
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई अक्षय नरवाल को पुलिस के मिलिट्री कमांडो द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया और उनके ऊपर (307 दंगा फैलाने और खालिस्तान समर्थन के नारे लगाने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष काक्का जी जब उनके गांव पहुंचे तो गांव के लोगों में आक्रोश भरा हुआ था और अक्षय नरवाल की गिरफ्तारी को लेकर देश के गांव गांव में किसान रैली और प्रदर्शन कर रहे हैं और केद्र सरकार को चेतावनी दे रहे हैं यदि जल्द से जल्द रिहा नहीं किया गया तो आगे चक्का जाम करेंगे परिणाम गंभीर होगें ओर उसकी जिम्मेदार सरकार होगी।
सरकार द्वारा किसानों पर तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है सरकार किसान संगठन के नेताओं को जेल में डाल रही है किसान आंदोलन डैमेज किया जा सके सके। भारतवर्ष में किसान आंदोलन एक जन क्रांति आंदोलन बन चुका है देश के गांव-गांव में किसान आंदोलन की तैयारियां जोरों पर है, देश का किसान कर्ज में डूबा हुआ है और आर्थिक तंगी के कारण भारतवर्ष में 41 मिनट में एक किसान आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर रहा है, देश के सभी बड़े चैनलों और सोसल मीडिया पर सरकार के दबाव में किसान विरोधी गतिविधियां दिखाई जा रही है।केन्द्र सरकार द्वारा इसको लेकर सभी चैनलों मध्यम देश के किसानों को भ्रमित किया जा रहा है कि एमएसपी कानून आने से करोड़ों का सरकार का घाटा होगा, अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले बोझ को लेकर भय मनोविकृति पैदा करने के लिए उद्योगपतियों के द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। किसानों को खेती से कैसे दूर रखा और इन किसानों को फैक्ट्री के सस्ते मजदूर कैसे बनाया जाए, एमएसपी गारंटी कानून बनने से किसानों को उसकी फसल के सभी दाम मिलेंगे, जबकि कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन और देश के अर्थशास्त्रियों का मानना है कि C2+ 50% के आधार पर एमएसपी गारंटी कानून बनाने से देश की अर्थव्यवस्था बहुत तेजी से बढेगी और इसी को लेकर स्वामीनाथन आयोग का गठन हुआ था।